This is the flop eleven of Asia Cup 2023, only names are big, philosophy is small

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India)और श्रीलंका (Srilanka) एक-दूसरे के आमने-सामने थी. फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी. जिसके चलते टीम इंडिया ने अपना आठवां एशिया कप ख़िताब अपने नाम किया.

इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वही कुछ खिलाड़ी ऐसे में भी रहे जो इस एशिया कप के दौरान अपनी टीम की तरफ से पूरी तरह फ्लॉप रहे. इसी चीज को देखते हुए आज हम आपके सामने एशिया कप 2023 की फ्लॉप इलेवन लेकर आए है.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका रहे एशिया कप में पूरी तरह फ्लॉप

dasun shanaka

श्रीलंका टीम ने एशिया कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इसमें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी से कुछ खास करके नहीं दिखाया. दासुन ने एशिया कप में खेले 6 मुक़ाबलों में बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 56 रन बनाए वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करे तो शनाका ने 6 मैच में 4 विकेट ही हासिल किए. श्रीलंका टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनकी टीम में मौजूद स्पिनर्स का काफी अहम रोल था.

शादाब खान भी है एशिया कप फ्लॉप इलेवन का हिस्सा

पाकिस्तान टीम के मौजूदा उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) के लिए भी एशिया कप 2023 कुछ खास नहीं रहा. एशिया कप में खेले 5 मुक़ाबलों में शादाब ने बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 13 रन बनाए वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करे तो शादाब पूरे ही टूर्नामेंट में काफी महंगे रहे और उन्होंने 5 मुक़ाबलों में केवल 6 विकेट हासिल किए. इसी के चलते हमने शादाब खान को फ्लॉप एशिया कप 11 का उपकप्तान भी नियुक्त किया है.

एशिया कप 2023 की फ्लॉप प्लेइंग 11

मोहम्मद नईम, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फखर ज़मान, धनंजय डी सिल्वा, लिटन दास, दासुन शनाका(कप्तान), शादाब खान (उप -कप्तान), शमीम हुसैन, कसुन राजिथा, फजल-हक फारूकी, मुजीब उर रहमान.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें-World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव नहीं इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका