T20 World Cup: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बीसीसीआई की मेजबानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया को T20 World Cup के रूप में आईसीसी का टूर्नामेंट साल 2024 में खेलना है। इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर टीम इंडिया को साल 2024 के T20 World Cup में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनना पड़ेगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई के आलाकमान T20 World Cup को नजर में रखते हुए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का विकल्प खोजने में लग गए हैं, कई सूत्रों एक माध्यम से पता चला है कि, मैनेजमेंट टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का भी विकल्प खोज ली है और यह खिलाड़ी इन दिनों शानदार फॉर्म में है और इसने टी 20 क्रिकेट में शानदार शतकीय पारी भी खेली है।
यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस
टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashsvi Jayaswal) इन दिनों रेड हॉट फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल फिलहाल में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके पहले उन्हें एशियन गेम्स में शामिल किया गया था और यहाँ पर इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
यशस्वी जायसवाल के इस खतरनाक प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय टीम के सभी चाहने वाले यह कयास लगा रहे हैं कि, आगामी T20 World Cup में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं।
टी 20 में शानदार है यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड
अगर बात करें टी 20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की तो इन्होंने अपनी हर एक टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने बतौर टी 20 बल्लेबाज हर एक मौके पर खुद को साबित किया है और इस दौरान उन्होंने कई मर्तबा अकेले ही जीत की दहलीज को पार किया है।
यशस्वी जायसवाल ने टी 20 क्रिकेट में खेले गए 73 मैचों की 70 पारियों में 31.09 की औसत और 145.87 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 2052 रन बनाए हैं। इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 2 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – धोनी की भविष्यवाणी पूरी तरह हुई सच साबित, 10 साल पहले जडेजा को लेकर किया थे ये ट्वीट