This player has become a huge burden on Team India, but Jai Shah cannot throw him out even if he wants to.

जय शाह (Jay Shah): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होनी है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है।

जबकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाना है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जो की लगातार टीम पर बोझ बनता जा रहा है। लेकिन इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) उस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी की हो रही है बात

टीम इंडिया पर पूरी तरह बोझ बन चूका है ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी जय शाह नहीं कर सकते बाहर 1

बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। रोहित अबतक आईपीएल 2024 में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

जबकि इससे पहले भी कई टी20 वर्ल्ड कप में रोहित पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें मजबूरन टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में भी जगह दी गई है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और बीसीसीआई चाहकर भी टी20 वर्ल्ड कप से रोहित को ड्राप नहीं कर पाई है। वहीं, जय शाह भी इस चयन को लेकर कुछ बदलाव नहीं कर पा रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे रोहित

आईपीएल 2024 में अबतक कुछ खास नहीं कर सके। 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित को यह जिम्मेदारी इस लिए दी गई है। क्योंकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते रोहित शर्मा को एक और मौका दिया जा रहा है। ताकि वह अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना सके। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन

बात करें अगर, रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो आईपीएल 2024 में अबतक रोहित शर्मा 12 मैचों में 330 रन ही बना सके हैं। आईपीएल में इस सीजन रोहित शर्मा अबतक 12 पारियों में एक ही 50+ स्कोर बना सके हैं।

रोहित के खराब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका झटका लग सकता है। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2007 के अलावा किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Also Read: गुजरात के खिलाफ CSK की प्लेइंग तैयार, धोनी ने रहमान और चाहर की जगह 2 पिटाऊ गेंदबाजों को किया शामिल