gt-vs-csk-csk-will-make-2-changes-in-xi-against-gujarat-these-2-will-replace-mustafizur-chahar

GT vs CSK: आईपीएल 2024 में 10 मई को एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है। इस दिन गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के साथ होने वाली है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहेगा। ऐसे में कोई भी टीम जरा भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। सीएसके (CSK) की अगर बात करें तो वह इस मैच में दो बड़े बदलाव कर सकती है। टूर्नामेंट से बाहर हुए गेंदबाजों मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर के स्थान पर दो साधारण खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

गुजरात के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी सीएसके

CSK
CSK

अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार समेत कुल 12 अंक है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें तीन में से कम से कम दो मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली टीम के सामने अगली चुनौती गुजरात टाइटंस की होने वाली है।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम फिलहाल आखिरी पायदान पर मौजूद है। उनके तीन मैच बचे हुए हैं। अगर वह सभी मैच जीत भी लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आईपीएल 2024 के दौरान सीएसके के लिए पिछले दिनों एक बुरी खबर सामने आई। टीम के दो धाकड़ गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मुस्तफिजुर बांग्लादेश लौट गए। दरअसल उनका नाम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वॉड में मौजूद था। दूसरी तरफ दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल 2024 को बीच में छोड़कर लौट गए। सूत्रों की मानें तो इन दोनों के स्थान पर क्रिस जॉर्डन और बसिल थंपनी को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दोनों खेल सकते हैं।

ऐसी होगी चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला चेन्नई के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराने के बाद इस टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। आगामी मुकाबले में दो अहम बदलाव होंगे। आइए एक नजर उनकी संभावित अंतिम-11 पर डाल लेते हैं।

गुजरात के खिलाफ सीएसके की संभावित-11

ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, बसिल थंपी।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 09 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे इमोट्स