This player, not Pat Cummins, was the rightful captain of SRH, but Kavya Maran took this decision due to money issues.

पैट कमिंस (Pat Cummins): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। आईपीएल 17वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) मैच से होना है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही साल 2016 की चैंपियन टीम सनराजइर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाया है।

सनराजइर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी अबतक एडेन मारकर्म कर रहे थे। लेकिन कमिंस को अब टीम ने कप्तान बना दिया है। वहीं, सनराजइर्स हैदराबाद (SRH) टीम के कप्तान के रूप में असली हक़दार पैट कमिंस (Pat Cummins) नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था।

Advertisment
Advertisment

Pat Cummins की जगह यह खिलाड़ी था हकदार

पैट कमिंस नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था SRH की कप्तानी का असली हकदार, लेकिन काव्या मारन ने पैसों के चक्कर में लिया ये फैसला 1

आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी पैट कमिंस को नहीं बल्कि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को मिलनी चाहिए थी। लेकिन टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने पैसों के चलते कमिंस को कप्तान बनाया है।

बता दें कि, पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल में 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। जिसके चलते उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई है। लेकिन पैट कमिंस के पास टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का अनुभव बहुत कम है। जिसके चलते वानिंदु हसरंगा कप्तान बनने के असली हकदार माने जा रहे थे।

वानिंदु हसरंगा ने बनाया है अपनी टीम को चैंपियन

श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम की तरफ से साल 2021 में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। बता दें कि, वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में उनकी टीम बी-लव कैंडी LPL 2023 में चैंपियन बनी थी।

Advertisment
Advertisment

जबकि वानिंदु हसरंगा का LPL 2023 में प्रदर्शन भी शानदार रहा था। वानिंदु हसरंगा ने इस लीग के 10 मैचों में 34 की औसत से 279 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे और उनके नाम पुरे सीजन में 19 विकेट रहे थे।

Pat Cummins का आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है

बता दें कि, आईपीएल में पैट कमिंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने 42 मैचों में 45 विकेट झटके हैं। जबकि बल्लेबाजी में भी 124 की स्ट्राइक रेट से 953 रन बनाए हैं। वहीं, वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में 26 मैचों में ही 35 विकेट झटके हैं। जबकि वानिंदु हसरंगा को बाकी टी20 लीग में भी खेलने का काफी अनुभव है।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार