this player of Mumbai Indians whos match fees is 115 crores flopped badly in ipl 2024

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई (Mumbai Indians) टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। उन्हें पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम गुजरात के हाथों 6 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक और संस्करण में इस टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत रहा। इस मुकाबले के दौरान MI की टीम की ओर से सबसे महंगा खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहा। वह गेंद और बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी टीम की लुटिया को डुबाने वाला बना।

Mumbai Indians का सबसे महंगा खिलाड़ी रहा फ्लॉप

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के पूर्व काफी सुर्खियों में रही थी। दरअसल पिछले साल के आखिर में टीमों के बीच हुई ट्रेडिंग के दौरान उन्होंने अपने पुराने साथी और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि वह पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। मुंबई ने उन्हें वापस बुलाने के लिए 115 करोड़ खर्चे। 15 करोड़ उनकी गुजरात की फीस थी। वहीं इस फ्रेंचाइजी ने करीब 100 करोड़ का हार्दिक को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। हालांकि पहले मैच में वह फ्लॉप साबित हुए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बदल रहा टीम इंडिया का चयनकर्ता, अब सहवाग का बेस्ट फ्रेंड बनेगा BCCI का नया सिलेक्टर

तीनों डिपार्टमेंट में कटाई Mumbai Indians की नाक

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 से पहले अपना कप्तान बदल दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंप दी थी। हालांकि टूर्नामेंट का पहला मैच उनके लिए बेहद शर्मनाक गुजरा। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 30 रन खर्चे। वहीं उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। बल्लेबाजी में जब टीम को जरूरत थी, तब हार्दिक अहम वक्त पर केवल 11 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने खुद को सातवें नंबर पर उतारा। तब तक मुंबई की टीम ने गुजरात के खिलाफ पहला मैच लगभग गंवा दी थी।

स्टेडियम के अलावा सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

पांच बार के चैंपियन रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी बवाल किया था। इसके अलावा यह टीम दो गुटों में बंट गई। साथ ही हार्दिक और रोहित के बीच अनबन की खबरें आई। MI के कप्तान के तौर पर पहला मैच खेलने उतरे हार्दिक को दर्शकों ने स्टेडियम में जमकर चिढाया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बुरे बर्ताव को लेकर फैंस ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

अब इस टीम के साथ होगा Mumbai Indians का सामना

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही। उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब उनका अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाला है। 27 मार्च को होने वाले इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की मेजबानी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजू सैमसन ने ठोकी दावेदारी, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से भी ज्यादा जड़े हैं छक्के