this-player-of-the-indian-team-takes-unfair-advantage-of-the-sympathy-of-the-fans-flops-badly-on-occasions

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का एक ऐसा खिलाड़ी जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता हैं। कभी चयनकर्ताओं के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर तो कभी मौके मिलने पर प्रदर्शन नहीं करने पर। जब खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो फैंस से लेकर क्रिकेट के जानकार तक को लगता है इस खिलाड़ी के साथ अन्याय हो रहा है, लेकिन अपने प्रदर्शन से अभी तक न्याय ना कर पाने वाला खिलाड़ी हर बार फ्लॉप हो जाता है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आखिर कब तक फैंस की सिम्पथी पर इस खिलाड़ी को बार-बार मौका दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Team India में संजू सैमसन नहीं कर पा रहे हैं कमाल

भारतीय टीम (Team India) का प्रतिभावान खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब-जब टीम इंडिया के लिए खेलने को मौका मिला है। इनका बल्ला शांत ही रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में जब संजू सैमसन बैटिंग करने आए तो टीम इंडिया (Team India) तीन विकेट खोकर मुश्किल में थी।

उस समय संजू गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सुपरओवर में जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उसमें भी संजू गेंद को मिस कर गए। रन लेने की फिराक में रोहित आउट हो गए और टीम महज 11 रन ही बना पाई।

टी-20 में कैसा है संजू सैमसन का प्रदर्शन ?

आईपीएल के हर सीजन में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में निराशाजनक रहा है। 2015 में जिंम्बावे के खिलाफ  टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन को अब तक 25 इंटनेशनल टी-20 मुकाबले में खेलने को मौका मिला है। जिसमें से 18 की बेहद खराब औसत के साथ महज 374 रन ही बना पाए हैं। इनका उच्चतम स्कोर 77 का रहा है।

आइपीएल में खूब गरजता है संजू का बल्ला

संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला टीम इंडिया (Team India) के लिए रन बनाने में शांत रहता है। वहीं आईपीएल में संजू के बल्ले से खूब रन निकलता है। अब तक आईपीएल के 152 मैचों की 148 पारी में संजू सैमसन ले 3888 रन बना चुके हैं। इस दौरान इनका औसत 29 का और 137.19 का स्ट्राइक रेट रहा है। 119 रन उच्चतम स्कोर रहा है। संजू के बल्ले से आईपीएल तीन शतक और 20 अर्धशतक निकल चुका है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःअफगानिस्तान सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम को लगा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक किया संन्यास लेने का फैसला