these 3 players of team india can announce their retirement soon

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए बिता साल काफी शानदार रहा था और इस साल की शुरुआत भी टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी शानदार रही है। इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंडियन टीम ने सबसे पहले केपटाउन में टेस्ट जीत के साथ इतिहास रचा था और अब उसने अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में भी शानदार जीत दर्ज की है। जिससे सभी खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। लेकिन इसी बीच भारत के 3 खिलाड़ियों से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि तीनों जल्द ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं।

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया संन्यास का मन!

these 3 players of team india can announce their retirement soon

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना अंतिम मैच साल 2022 में बांग्लादेशी टीम के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से ही उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। जिस वजह से अब उन्होंने संन्यास के बारे में सोचने शुरू कर दिया है और कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। चूकिं इस समय टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक ओपनर्स शामिल हो गए हैं।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार है और उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही खेला था, जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। और अब उनकी वापसी भी पूरी तरह से असंभव हो गई है। जिसके चलते वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी साल 2022 में ही अपना अंतिम मैच खेला था, जिसके बाद से ही उन्हें कोई भाव नहीं मिल रहा है। साथ ही इंडियन टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज शामिल होते जा रहे हैं। इसलिए उन्हें आगे भी मौका मिलना मुश्किल है। ऐसे में वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

हालांकि तीनों में से किसी ने भी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है। मगर तमात एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि इसमें से किसी की भी टीम में वापसी नहीं होगी। जिस कारण वह कभी भी संन्यास ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, आईपीएल 2024 में इस टीम से खेलेंगे हिटमैन