कभी जडेजा का रिप्लेसमेंट बनकर आया था ये खिलाड़ी, जड़ा था टी20I शतक, लेकिन अब IPL में भी खा रहा धक्के 1

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में हमें कई युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं। जिसे देखते हुए कुछ प्लयेरों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी मौका मिला है। बता दें कि, टीम इंडिया के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में मौका दिया गया था।

लेकिन इसके बाद उन्हें पूरी तरफ से टीम से बाहर कर दिया और अब मौका नहीं मिल रहा है। हम भी आज एक ऐसे खिलाड़ी की ही बात करेंगे। जिसे ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब वह खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहा है।

Advertisment
Advertisment

IPL में भी मिल रही है बड़ी मुश्किल जगह से मौका

कभी जडेजा का रिप्लेसमेंट बनकर आया था ये खिलाड़ी, जड़ा था टी20I शतक, लेकिन अब IPL में भी खा रहा धक्के 2

बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे वह कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा हैं। दीपक हुड्डा को एक समय पर रविंद्र जडेजा की जगह टी20 फॉर्मेट में बतौर रिप्लेसमेंट देखा जा रहा था।

लेकिन अब शानदार प्रदर्शन के बाद भी हुड्डा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। जबकि दीपक हुड्डा को अब आईपीएल में भी लगातार मौके नहीं मिलते हैं। दीपक हुड्डा इस सीजन आईपीएल 2024 में 8 मैच ही खेल पाए हैं। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में भी हुड्डा को जगह नहीं मिली है।

जड़ चुकें हैं इंटरनेशनल शतक

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा अबतक टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 30 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 368 रन हैं। जबकि हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20I में शतकीय पारी खेली और उन्होंने 104 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

वहीं, हुड्डा ने 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके हैं। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी हुड्डा की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, दीपक हुड्डा की दोबारा टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल है।

आईपीएल में खेल चुकें हैं 115 मैच

वहीं, दीपक हुड्डा ने अबतक आईपीएल में कुल 115 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 94 पारियों में 18 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 1454 रन बनाए हैं। हुड्डा ने आईपीएल 94 पारियों में 8 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 64 रन का रहा है। बता दें कि, हुड्डा के नाम आईपीएल में 10 विकेट हैं। वहीं, आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेलते हुए दीपक हुड्डा ने 8 मैचों में 22 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं। इस सीजन हुड्डा ने 1 अर्धशतक लगाया है।

Also Read: रातोंरात चमकी संदीप शर्मा की किस्मत, भारत की वर्ल्ड कप टीम में करेंगे एंट्री, इस खिलाड़ी का बनेंगे बैकअप