Andre Russell

Andre Russell : आज (03 अप्रैल) को विशाखापत्तनम के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC VS KKR) के खिलाफ सीजन का 16वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा टीम स्कोर अपने नाम किया.

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज़ों के चौके-छक्कों से ज़्यादा टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) का एक रिएक्शन वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आंद्रे रसल का रिएक्शन भारतीय क्रिकेट समर्थकों के दिल को जीतते हुए नज़र आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

आंद्रे रसल ने इस तरह जीता मैदान पर मौजूद फैंस का दिल

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को उनकी पारी के निर्धारित 20 ओवर में 272 रन का विशाल स्कोर तक पहुंचाने में टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) की पारी का भी काफी अहम रोल था. आंद्रे रसल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जारी मुक़ाबले में 19 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. आंद्रे रसल (Andre Russell) की इस पारी के चलते ही टीम सुनील नरेन के आउट होने के बावजूद इतने बड़े टीम टोटल पर पहुंच पाई थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा की जिस गेंद पर आंद्रे रसल क्लीन बोल्ड हुए थे वो गेंद इस आईपीएल 2024 के सीजन की बेहतरीन गेंदों में से के होगी.

जिसके चलते जब आंद्रे रसल 41 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवैलियन की तरफ लौट रहे थे तो तब उन्होंने भी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की उस यॉर्कर गेंद की तारीफ़ की. जिसका वीडियो क्लिप बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अगर आप भी आंद्रे रसल की रिएक्शन वीडियो का आनंद लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.

 

Advertisment
Advertisment

19 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर लूटी महफ़िल

Andre Russell

आंद्रे रसल जब 164 रन के टीम स्कोर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे तो उस समय टीम को सुनील नरेन (Sunil Narine) के रूप में बड़ा झटका लगा था लेकिन आंद्रे रसल नाईट राइडर्स की टीम के स्कोरिंग रेट को जरा भी धीमा नहीं होने दिया और टीम के लिए मात्र 19 गेंदों पर 41 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. आंद्रे रसल (Andre Russell) ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. जिस समय आंद्रे रसल आउट हुए थे उस समय टीम का स्कोर 264 रन पहुंच गया था.

इशांत शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा आज का मुक़ाबला

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सबसे दिग्गज तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में उनका तीसरा और टीम का चौथा मुक़ाबला एक गेंदबाज़ के तौर पर बेहद ही साधारण रहा. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ कराए 3 ओवर में 14.30 की महंगी इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 43 रन खर्चे. इशांत शर्मा की औसतन गेंदबाज़ी के चलते दिल्ली कैपिटल्स के अन्य गेंदबाज़ो पर भी प्रेशर आया और उन्होंने भी इस मुक़ाबले में खूब रन लुटाए.

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: हार्दिक के लिए राहत के साथ टेंशन वाली खबर, सूर्या पूरी तरह फिट, लेकिन नहीं खेल पाएंगे IPL 2024 के मुकाबले