This team is RCB of Big Bash League, has not won the trophy till date, lost the final 3 times

Big Bash : कल (24 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया में हुए बिग बैश (Big Bash) टी20 लीग का फाइनल मुक़ाबला खेला गया. यह फाइनल मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और ब्रिस्बेन हीट्स (Brisbane Heats) के बीच में खेला गया. बिग बैश (Big Bash) लीग के इस सीजन के फाइनल मुक़ाबले में ब्रिस्बेन हीट्स ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रनों से मात देकर कप्तान मैकस्वीनी (McSweeney) ने अपना दूसरा बिग बैश ख़िताब जीता.

बिग बैश (Big Bash) की शुरुआत साल 2011-12 के क्रिकेटिंग सीजन के दौरान हुई थी और आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेटिंग लीग के बाद क्रिकेट समर्थक समेत पूर्व खिलाड़ी बिग बैश (Big Bash) को दुनिया की सेकंड बेस्ट टी20 लीग मानते है. जिस प्रकार आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम है जिन्होंने कई बार आईपीएल का फाइनल मुक़ाबला खेला है लेकिन एक भी बार ख़िताब जीत पाने में असक्षम रही है. इसी प्रकार बिग बैश (Big Bash) में भी एक ऐसी ही फ्रैंचाइज़ी मौजूद है जो बिग बैश के फाइनल में तो क्वालीफाई कर लेती है लेकिन हर मौक़े पर इस टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है.

Advertisment
Advertisment

मेलबर्न स्टार्स को माना जाता है बिग बैश की RCB

Big Bash

बिग बैश लीग की फ्रैंचाइज़ी मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को इस टी20 लीग में RCB के रूप में माना जाता है. जिस प्रकार आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज तक एक भी आईपीएल ख़िताब जीत पाने में असक्षम रही है. उसी प्रकार बिग बैश (Big Bash) लीग में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने भी साल 2011 से शुरू हुए टी20 लीग में एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है. जिसके चलते कई क्रिकेट समर्थक सोशल मीडिया पर मेलबर्न स्टार्स को भी बिग बैश लीग की RCB के रूप में मानती है.

3 बार फाइनल में मिली है मेलबर्न स्टार्स को शिकस्त

Big Bash

बिग बैश (Big Bash) टी20 लीग के इस सीजन में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम इस साल कप्तान ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की कप्तानी में प्ले ऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई लेकिन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम काफी मजबूत है. मेलबर्न स्टार्स की टीम अब तक हुए 13 सीजन में से 3 सीजन के फाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालीफाई कर चूकी है.

Advertisment
Advertisment

हर मौक़े पर मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को विरोधी टीम के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. मेलबर्न स्टार्स को साल 2015-16 में सिडनी थंडर, साल 2018-19 में मेलबर्न रेनेगेड्स और साल 2019-20 में सिडनी सिक्सर्स के सामने हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम घोषित, 16 में 5-5 CSK और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल