this young player will replace kohli in t20 world cup after scoring century in Ranji Trophy final

Ranji Trophy: भारतीय टीम की निगाहें अब 1 जून से शुरु होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होंगे। उनकी कोशिश सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की होगी। बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की अगुवाई करने वाले हैं। हालांकि टीम के दूसरे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को इसमें मौका नहीं मिलेगा। उन्हें एक ऐसा युवा धाकड़ बल्लेबाज रिप्लेस करने वाला है, जिसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल में शानदार शतक ठोक दिया।

विराट कोहली नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा

Virat Kohli
Virat Kohli

पिछले कुछ महीने से भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा था। यह विराट कोहली के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने का था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की बातें भी हुई। इस स्टार खिलाड़ी को लेकर प्रशंसक का दो गुट बन गया। एक ने उन्हें खिलाने का समर्थन किया। तो दूसरे पक्ष ने कोहली की जगह किसी युवा को मौका देने की बात कही। ऐसा ही हुआ है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है आगामी वर्ल्ड कप में कोहली के स्थान पर कोई युवा खिलाड़ी खेलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘अब उसकी इज्जत नहीं…’, पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली पर लगाया गंभीर आरोप, बता दिया ख़राब बल्लेबाज

ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा विराट कोहली को रिप्लेस

Ranji Trophy
Ranji Trophy

विराट कोहली के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की खबर ने तमाम क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी ला दी है। हालांकि ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि उन्हें रिप्लेस करने एक 19 वर्षीय खिलाड़ी आ गया है। दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) के फाइनल में मुंबई की ओर से विदर्भ के विरुद्ध 136 रन ठोक टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश की है।

Ranji Trophy के फाइनल में ये टीम मजबूत स्थिति में

मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 385 रन बनाकर खेल रही है। उनकी कुल बढ़त अब 500 रनों के आंकड़े को छू चुकी है। मुशीर खान के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर के 95 रनों की पारी के बदौलत वह फिलहाल बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, IPL 2024 से पहले नीता अंबानी की बढ़ी टेंशन