'फ़ाइनल में देखना उसे...', कोच द्रविड़ का बड़ा खुलासा, जानबूझकर रन नहीं बना रहे विराट कोहली, अफ्रीका को कूटने की कर रहे तैयारी 1

विराट कोहली (Virat Kohli): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 27 जून को गयाना के मैदान पर टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ। बता दें कि, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साल 2014 के बाद जगह बनाने में सफल रही। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखी। जिसके जवाब में इंग्लैंड 103 ही रन बना पाई। बता दें कि, सेमीफाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। जिसके चलते अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli रहे हैं पूरी तरह से फ्लॉप

'फ़ाइनल में देखना उसे...', कोच द्रविड़ का बड़ा खुलासा, जानबूझकर रन नहीं बना रहे विराट कोहली, अफ्रीका को कूटने की कर रहे तैयारी 2

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे हैं। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी विराट कोहली महज 9 रन ही बना पाए।

कोहली अबतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 पारियां खेल चुकें हैं। जिसमें उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। जिसके चलते अब उनके जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

द्रविड़ का कोहली को लेकर बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ आउट होने के बाद विराट कोहली काफी मायुश दिखे थे। जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे बात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जबकि अब सेमीफाइनल में जीत के बाद विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“विराट कोहली ने टीम के लिए मिसाल कायम की। वह पहली ही गेंद से शानदार इरादे दिखा रहे हैं। मुझे उनकी मानसिकता पसंद है। मैं घबरा नहीं रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में कुछ बड़ा होने वाला है।” द्रविड़ के इस बयान से ऐसा लगता है कि, कोहली फाइनल मैच में कुछ बड़ा कर सकते हैं और एक बेहतरीन पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के साथ है मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टीम भी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रही है। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, अब फाइनल मैच में विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं।

Also Read: ‘एक चोकर के सामने दूसरा चोकर…’, फ़ाइनल में पहुंची टीम इंडिया का उड़ा जबरदस्त मजाक, फैंस ने अफ्रीका को भी किया ट्रोल