Tom Moody T20 World Cup Team India

T20 World Cup:  इस समय टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वह चाहे फैंस हों खिलाड़ी हों या क्रिकेट एक्सपर्ट्स। जैसे-जैसे विश्व कप की तारीख नजदीक आती जा रही है, कई सारे एक्सपर्ट्स आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 विश्व कप के लिए टीम चुन रहे हैं। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कोच और वर्तमान में कमेंटेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनी है।

T20 World Cup से संजू का पत्ता कटा

टॉम मूडी (Tom Moody) की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं मिली है, जबकि टॉम मूडी ने टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है। संजू सैमसन ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए 9 मैचों में 77 की शानदार औसत से 385 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 से अधिक का रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। इसके बावजूद भी टॉम मूडी ने संजू को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

Advertisment
Advertisment

टॉम मूडी की टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टॉम मूडी ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुना है और उनके जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जयसवाल को मौका दिया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है। पहले विकेटकीपर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिला है। वहीं,  लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। टीम में तीन ऑलराउंडर्स को मौका मिला है।

तीन ऑलराउंडर्स को मिला मौका

टॉम मूडी ने अपनी टीम में ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। ऑलराउंडर्स के रूप में शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को मौका मिला है। बल्लेबाजी में रोहित और जयसवाल के अलावा आरसीबी (RCB) के विराट कोहली (Virat Kohli), एमआई (MI) के सूर्यकुमार यादव, केकेआर (KKR) रिंकू सिंह को जगह मिली है। जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। इसके साथ स्पिन आक्रमण में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को जगह दी गई है।

ALSO READ: CSK के लिए पहला IPL खिताब जीतने वाली टीम कहाँ और अब क्या कर रही हैं