CSK: IPL 2010 WINNERS

CSK IPL 2010 Winner: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अब तक कुल पांच बार आईपीएल (IPL) खिताब जीत चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला खिताब आईपीएल (IPL 2010) में करिश्माई कप्तान के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था। सीएसके (CSK) को अपना पहला खिताब जीते हुए 14 साल हो चुके हैं। इस समय सीएसके की आईपीएल टाइटल विनर टीम में से धोनी को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं है। आइए जानते हैं कि 2010 के चैंपियन खिलाड़ी इस समय क्या कर रहे हैं।

आईपीएल 2010 फाइनल में सीएसके (CSK) की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2010 के फाइनल में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें सीएसके के लिए सबसे अधिक रन सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बनाए थे। रैना ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली थी। वहीं, शादाब जकाती (Shadab Jakati) ने 3 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

Advertisment
Advertisment

MD DHONI IPL 2010

IPL 2010, CSK Playing 11: डग बोलिंगर, मुथैया मुरलीधरन, श्रीकांत अनिरुद्ध, मैथ्यू हेडन, शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन, एल्बी मोर्कल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एस बद्रीनाथ, सुरेश रैना, मुरली विजय।

  1. मुरली विजय (Murali Vijay) ने मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के फाइनल में 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली थी। इस समय वें लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) की टीम भारत महाराजा टीम Bharat Maharaja) टीम का हिस्सा हैं।
  2. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने फाइनल मुकाबले में 31 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। हेडन इस समय आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.
  3. सुरेश रैना ने फाइनल मैच में 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वें इस समय आईपीएल 2024 में जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे हैं।
  4. एस बद्रीनाथ (S Badrinath) ने MI vs CSK आईपीएल ( IPL 2010) में सीएसके (CSK) के लिए 14 रनों का योगदान दिया था। बद्रीनाथ इस समय स्टार स्पोर्ट्स तमिल के लिए कमेंट्री करते हैं।
  5. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फाइनल मुकाबले में 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली थी। धोनी इस समय भी आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
  6. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल (Albie Morkel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 6 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। एल्बी मोर्केल इस समय मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटंस (Momentum Multiply Titans) के कोच हैं।
  7. श्रीकांथ अनिरुद्ध (Srikkanth Anirudha) ने फाइनल मैच में 3 गेंदों पर 6 रन की नाबाद पारी खेली थी। अनिरुद्ध इस समय जियो सिनेमा के लिए तमिल में आईपीएल कमेंट्री करते हैं।
  8. रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने फाइनल मैच में 4 ओवर में एक मेडन ओवर करते हुए 24 रन दिए थे। अश्विन इस समय टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
  9. डग बोलिंगर (Doug Bollinger) ऑस्ट्रलिया के पूर्व तेज गेंदबाज बोलिंगर 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। बोलिंगर इस समय रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
  10. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने आईपीएल 2010 के फाइनल में 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। मुरलीधरन इस समय सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाजी कोच हैं।
  11. शादाब जकाती (Shadab Jakati) ने फाइनल मैच में तीन ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके थे। जकाती इस समय कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) के डायरेक्टर हैं।