Unless RCB leaves these 3 players out of the playing eleven, Kohli's team will not get a single win

RCB: हर बार की तरह इस बार भी यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru, RCB) बैक टू बैक मैच हार रही है, जिसकी वजह ख़राब प्लेइंग 11 चुनना माना जा रहा है। इस समय आरसीबी (RCB) फ्लॉप खिलाड़ियों पर लगातार विश्वास दिखा रही है, जिससे अच्छे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल रहा है।

ऐसे में उनका जीत पाना असंभव है। इस सीजन अब तक आरसीबी (RCB) ने 5 मैच खेले हैं और उसमें से उसे सिर्फ 1 में जीत मिली है। इसके चलते कई फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को हारसीबी कहना शुरू कर दिया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आसानी से मुकाबले जीत सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर करने के बाद ही मुकाबला जीत सकेगी RCB!

Unless RCB leaves these 3 players out of the playing eleven, Kohli's team will not get a single win

कैमरन ग्रीन (Cameron Green)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अगर आरसीबी (RCB) को जीत दर्ज करनी है तो उन्हें सबसे पहले कैमरन ग्रीन को प्लेइंग 11 से बाहर करना पड़ेगा, जोकि बैक टू बैक मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। अंतिम सीजन ग्रीन ने 452 रन रन बनाए थे। लेकिन इस सीजन 5 मैचों में वह सिर्फ 68 रन ही बना सके हैं। साथ ही उन्होंने सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें बाहर कर विल जैक्स (Will Jacks) जैसे स्टार बैटिंग ऑल राउंडर को मौका दिया जा सकता है।

रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

इस समय आरसीबी (RCB) की बैटिंग ऑर्डर की सबसे कमजोर कड़ी रजत पाटीदार ही हैं, जोकि लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। पाटीदार ने 5 मैचों में सिर्फ 50 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें बाहर किया जाना काफी जरुरी है और उनकी जगह महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) या सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) को मौका मिलना चाहिए।

मयंक डागर (Mayank Dagar)

आरसीबी (RCB) को मुकाबले जीतने के लिए जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर करना बेहद जरुरी है उनमें तीसरा नाम मयंक डागर का है। यह बात कई लोगों को थोड़ा अटपटी लग सकती है। लेकिन उन्होंने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया है और इस दौरान उन्होंने 10.14 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। उनकी जगह स्वप्निल सिंह या कर्ण शर्मा को मौका दिया जा सकता है, जोकि मौजूदा सिचुएशन में डागर से अच्छा करने की काबिलियत रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: लगातार 4 मैचों में फ्लॉप होकर यशस्वी जयासवाल की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी, अब ये खतरनाक युवा रोहित के साथ करेगा ओपनिंग