POINTS TABLE: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 100 रनों से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि इंग्लैंड टीम अब वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई है।
वर्ल्ड कप के 29 मुकाबले के बाद लगभग सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो गया है और भारत के अलावा तीन और टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। जबकि इंग्लैंड के साथ 5 और टीम में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती हुई दिख रही है।
इंग्लैंड हुई सेमीफाइनल की रेस से बाहर 
साल 2019 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। बता दें कि, इंग्लैंड की टीम 5 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल पर इस समय दसवें स्थान पर मौजूद है और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। इंग्लैंड टीम को अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं अगर तीनों मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करती है इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाएगी।
भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह!
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। बता दें कि, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अब तक एक भी हार नहीं मिली है।
टीम इंडिया 6 मुकाबले में छह जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है और लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया को तीन और मुकाबला खेलने हैं अगर दो नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका को हरा देती है टीम इंडिया का स्थान सेमीफाइनल में एकदम पक्का हो जाएगा।
ये टीमें हुई बाहर!
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और बात करें प्वाइंट्स टेबल में तो टीम इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती हुई दिख रही है। जबकि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका, नीदरलैंड,बांग्लादेश अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम बाहर होती हुई नजर आ रही है।
यहां देखें पॉइंट्स टेबल:
