केएल राहुल के दोस्त की अचानक चमकी किस्मत, भारत-श्रीलंका मैच के लिए वर्ल्ड कप टीम में मिल गई जगह 1

केएल राहुल (KL Rahul): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में चोटिल खिलाड़ियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक और तेज गेंदबाज चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है। हम बात कर रहे हैं अब तक इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम की।

श्रीलंका के लिए अब तक यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा और टीम को पांच मुकाबले में तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब श्रीलंका टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। क्योंकि, टीम गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

Advertisment
Advertisment

लाहिरु कुमारा हुए वर्ल्ड कप से बाहर

केएल राहुल के दोस्त की अचानक चमकी किस्मत, भारत-श्रीलंका मैच के लिए वर्ल्ड कप टीम में मिल गई जगह 2

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम की कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। इस बीच अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर सामने आई और तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

बता दें कि, इससे पहले मुकाबले में लाहिरु कुमारा ने शानदार गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने 7 ओवर ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जिसके चलते श्रीलंका को आठ विकेट से जीत मिली थी।

दुष्मंथा चमीरा को किया गया टीम में शामिल

श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा को मारा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते अब श्रीलंका टीम में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को वर्ल्ड कप में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है। वहीं, आपको बता दे कि, दुष्मंथा चमीरा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स यानी केएल राहुल की टीम में खेलते हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते केएल राहुल और दुष्मंथा चमीरा के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती है। जबकि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अपना सातवां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

श्रीलंका की अपडेटेड विश्व कप टीम:

कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’65 चौके – 32 छक्के’ धर्मशाला के मैदान पर हुई चौकों और छक्कों की बरसात, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से मारी बाजी