Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-अमेरिका मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, ट्रॉफी जिताने वाला गेंदबाज बुरी तरह चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

USA vs IND

USA vs IND: क्रिकेट का रोमांच इस समय हर खेल प्रेमी के सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) चल रहा है। टीम इंडिया की अगर बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अमेरिका (USA vs IND) के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है।

उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह धोया था। उसके बाद पाक टीम को दोहरा झटका लगा। उनकी टीम का एक घातक तेज गेंदबाज बुरी तरह चोटिल हो गया है। इतना ही नहीं, 29 वर्षीय पेसर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

USA vs IND मैच से पहले ये पेसर हुआ चोटिल

Hasan Ali
Hasan Ali

जहां एक और आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है, दूसरी तरफ इंग्लैंड में ऐसा ही एक धमाकेदार टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। दरअसल हम बात विटालिटी टी20 ब्लास्ट 2024 (T20 Blast 2024) की कर रहे हैं। इसमें देश दुनिया के कई सारे प्लेयर्स खेल रहे हैं, जो विश्व कप का हिस्सा नहीं हैं।

हालांकि बीते दिन इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो गए। दरअसल हम बात दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की कर रहे हैं।

सेलिब्रेशन के दौरान आई गहरी चोट

टी20 ब्लास्ट 2024 में हसन अली (Hasan Ali) वारविकशायर की टीम का हिस्सा हैं। बीते दिनों नॉटिंघमशायर के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने अपने आप को ही चोटिल कर लिया। दरअशल नॉटिंघमशायर के खिलाड़ी ओली स्टोन्स का विकेट लेने के बाद यह 29 वर्षीय पेसर अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन जिसे “जेनरेटर” कहा जाता है, वह कर रहे थे। ऐसा करते हुए उनकी पसलियों में बहुत तेज खिंचाव आया और वह दर्द से कराह उठे। इसके बाद हसन अली ने इशारे से टीम के फिजियो और डॉक्टर को बुलाया।

यहां देखें वीडियो:

टी20 विश्व 2024 में नहीं मिला मौका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को हर परिस्थिति में विकेट चटकाने की उनकी काबिलियत अन्य खिलाड़ियों से खास बनाती है। हालांकि वह निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर पाने में बुरी तरह विफल रहे हैं। यही वजह है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में उन्हें मौका नहीं दिया गया। बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में दाएं हाथ का पेसर स्क्वॉड का हिस्सा थे।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच जिम्बाव्बे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर कोच, भारत को मिला नया कप्तान, तो पराग-अभिषेक समेत 5 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!