Veteran Indian player suddenly announced his retirement, Rohit Sharma confirmed by posting

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम करके क्रिकेटिंग सीजन 2023-24 को समाप्त किया. क्रिकेटिंग सीजन समाप्त होने के बाद अब सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है लेकिन इसी बीच भातीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब यह भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई नहीं दे पाएगा.

Advertisment
Advertisment

धवल कुलकर्णी ने किया संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई इंटरनेशनल मुक़ाबले खेलने वाले धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) ने 35 वर्ष की उम्र में ही भारतीय घरेलू क्रिकेट समेत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला खेलने के बाद धवल कुलकर्णी से औपचारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) की फोटो को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अपलोड करके उनको मुंबई क्रिकेट के लिए किए सेवा के लिए धन्यवाद किया.

टीम इंडिया के भी खेल चूके है धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 12 वनडे और 2 टी20 मुक़ाबले खेले है. टीम इंडिया के लिए खेले 12 वनडे मुक़ाबलों में उन्होंने 26.73 की शानदार औसत और 5.09 की किफायती इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 19 विकेट झटके है वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले 2 मुक़ाबलों में धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) ने 18.33 की औसत और 6.87 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके है. धवल कुलकर्णी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2016 में खेला था.

IPL में शानदार है धवल कुलकर्णी के आंकड़े

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में धवल कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ही करी थी. जिसके बाद धवल कुलकर्णी ने आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात लायंस के लिए खेले है. आईपीएल क्रिकेट में धवल कुलकर्णी ने 92 मुक़ाबलों में 28.76 की औसत और 8.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 86 विकेट हासिल किए है. बीते 2 आईपीएल सीजन से धवल कुलकर्णी को आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में में अब धवल कुलकर्णी वेटेरन खिलाड़ियों की होने वाली टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी माने जाते है अच्छे दोस्त

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हाल ही में भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवल कुलकर्णी ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत साथ-साथ ही की थी. धवल कुलकर्णी और रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना भी एक साथ ही शुरू किया था.

अक्सर जब भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन करते है तो उसमें धवल कुलकर्णी जरूर शामिल होते है. इसी दोस्ती के नाते जब धवल कुलकर्णी ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने भी किया मुंबई इंडियंस से किनारा, अब ये 30 साल का खिलाड़ी ले रहा सूर्या की जगह