VIDEO: 'A man sitting on a camel gets bitten by a dog', similar situation happened with David Warner, fate betrayed him

डेविड वार्नर (David Warner): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 26वें मुकाबले में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें दिल्ली कैपिटल ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। बता दें कि, मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए और 168 में रनों का पीछा करते हुए दिल्ली आसानी से मुकाबला जीत गई।

लेकिन इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के साथ कुछ ऐसा हुआ जो कि हमें इंटरनेशनल मैचों में भी बहुत कम देखने को मिलता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

David Warner की किस्मत ने दिया धोखा!

VIDEO: 'ऊंट पर बैठे हुए आदमी को भी कुत्ता काट लेता है' ऐसा ही हाल हुआ डेविड वार्नर के साथ, किस्मत दे गई धोखा 1

हम सब ने एक कहावत जरूर सुनी है कि, जब ऊंट पर बैठे हुए आदमी को भी कुत्ता काट लेता है। इसका मतलब है कि, जब किस्मत खराब होती है। तो हमें चारों तरफ से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि कुछ ऐसा ही आईपीएल के 26वें मैच में देखने को मिला। दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर जब 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

तभी यश ठाकुर की एक गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेलना चाहा। लेकिन गेंद उनके शरीर पर से लगकर स्टंप से जा टकराई और इसके बाद बेल गिर गई और उन्हें बोल्ड आउट करार दिया गया। वार्नर के विकेट को देखकर सभी फैंस का मानना था कि, वार्नर की किस्मत इस मुकाबले में काफी खराब रही और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

दिल्ली ने जीता मुकाबला

लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ ने 167 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 35 गेंद में नाबाद 55 रनों की पारी खेली।

बडोनी की शानदार पारी के चलते लखनऊ 20 ओवर में 167 बनाने में सफल रही। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, 168 रनों को लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा बल्लेबाजजेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए।

डेविड वार्नर का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अब तक डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन उतार और चढ़ाव भरा रहा है। क्योंकि, शुरुआती मैचों में डेविड वार्नर ने कुछ बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला शांत रहा है। वार्नर अबतक इस सीजन कुल 6 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 27 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 166 बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: दिल्ली की जीत से RCB हुई प्लेऑफ से बाहर, तो मुंबई की उम्मीदें बरकरार, रोचक हुई टॉप-4 की जंग