VIDEO: 147 साल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा कारनामा, जिस बॉल पर बल्लेबाज हुआ आउट उसी गेंद पर मिले 13 रन 1

AUSW vs SAW: क्रिकेट दुनिया में हमें कुछ न कुछ ऐसा देखने को जरूर मिलता है। जिसे देख हम सभी हैरान रह जाते हैं। जबकि क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी मौके आए हैं। जिसे देख पूरी दुनिया दंग रह गई थी। जबकि इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। बता दें कि, अभी साउथ अफ्रीका महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20I मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि इस समय 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाज हुआ आउट फिर भी मिले 13 रन

VIDEO: 147 साल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा कारनामा, जिस बॉल पर बल्लेबाज हुआ आउट उसी गेंद पर मिले 13 रन 2

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक हैरान कर देने वाला कारनामा देखने को मिला है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाज अलाना किंग जब बल्लेबाजी कर रही थी।

तब साउथ अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास ने गेंद कमर की ऊपर फेंकी और किंग ने शॉट खेला और गेंद 6 रनों के लिए गई और इस गेंद पर किंग हिट विकेट भी हो गई। लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। क्योंकि, नो बॉल पर खिलाड़ी केवल रन आउट हो सकता है। जबकि अगली गेंद फ्री हिट थी और अलाना किंग ने छक्का लगाकर एक गेंद पर ही 13 रन बटोर लिए।

यहां देखें Video:

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा लक्ष्य

तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से कप्तान एलिसा हिली ने 60 रन बनाए। जबकि इसके अलावा बेथ मूनी ने 91 गेंदों में 82 रन बनाए। बेथ मूनी ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।

Advertisment
Advertisment

वहीं, ताहिला मैकग्रा (44)और अलाना किंग ने 17 रनों की पारी खेली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के सामने 278 रनों का लक्ष्य रख पाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबाता क्लास ने शानदार गेंदबाजी की और 56 रन देकर 4 विकेट झटके।

बारिश के चलते रुका मैच

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम के पहले 4 विकेट 52 रन पर ही गिर गए। हालांकि, इसके बाद मुकाबले में बारिश आ गई। जिसके चलते मैच रुका हुआ है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर खेल रही है और टीम को अभी भी 215 रनों की जरूरत है।

Also Read: जिम्बाब्वे को प्लेट पर जीत रखकर दे रहा BCCI, 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी C टीम इंडिया, सभी 15 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा