video-haris-rauf-became-a-cleaning-worker-after-coming-to-india-video-of-cleaning-airport-garbage-goes-viral

हारिस रउफ (Haris Rauf): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती दिख रही है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। जबकि इस टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) इस वर्ल्ड कप में अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। लेकिन इस भी सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कचरा साफ करते दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद भारतीय फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

हारिस रउफ ने एयरपोर्ट पर उठाया कचरा

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कोलकाता एयरपोर्ट पर कचरा साफ करते दिखे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हारिस रउफ जब एयरपोर्ट पहुंचते हैं तब इस दौरान उन्होंने जमीन पर पड़ी बोतलों को उठाकर डस्टबिन में डाला।

Advertisment
Advertisment

हारिस रउफ के द्वारा किए गए यह हरकत पर कुछ फैंस का मानना है कि यह काफी शानदार काम है। लेकिन कुछ फैंस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मानना है कि यह गेंदबाजी नहीं सफाई कर्मी लायक ही है।

यहां देखें Video:

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं रउफ

पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज हारिस रउफ से काफी उम्मीद थी और उनके गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में अब तक पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं जबकि इन सभी मुकाबलों में हारिस रउफ की गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई है और इस दौरान वह 12 विकेट झटकने में कामयाब हुए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को अपना आठवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेलना है। पाकिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो इस मुकाबले में टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है। क्योंकि, अगर इस मुकाबले में टीम को हार मिलती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’37चौके- 6छक्के’, वर्ल्ड कप में एशिया कप वाला मजा, मुंबई में भारत की शानदार जीत, 302 रनों से हारी श्रीलंका