Virat Kohli: इन दिनों पूरी दुनिया में वर्ल्डकप (World Cup ) का खुमार छाया हुआ है और इस वर्ल्डकप के बाद पूरा विश्व IPL के रंग में रगने वाला है। हाल ही में खबर आई है कि, बीसीसीआई दिसंबर के महीने में आईपीएल ऑक्शन को आयोजित कर सकती है और इस बार का आईपीएल ऑक्शन खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आईपीएल ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों को उनकी मैनेजमेंट के द्वारा बाहर किया जा सकता है तो कई युवा खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की मोटी बारिश होने वाली है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले ही इन दिनों फ्रेंचाईजियों के बीच ट्रेडिंग का दौर जारी है और कई टीमों ने अपने बीच में ही खिलाड़ियों का आदान प्रदान किया है। हाल ही में खबर आई थी कि, क्रुणाल पंड्या को गुजरात टाइटन्स की फ्रेंचाइजी ने लखनऊ सुपर जाइन्टस से ट्रेड किया था। इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों के अंदर ही खिलाड़ियों को फ्रेंचाईजियों के द्वारा रिटेन और रिलीज किया जाएगा।
आईपीएल से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी हाल ही में सामने आई है और उसके अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं जो रोहित शर्मा का करीबी माना जाता है।
इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकते हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB के भी कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम का ओवरऑल प्रदर्शन तो ठीक है लेकिन टीम आज भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाई है। इसके बावजूद भी विराट कोहली और RCB की लोकप्रियता में कोई नहीं दिखाई दे रही है।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली RCB अपने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। दिनेश कार्तिक ने IPL 2023 में अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी के आधार पर इन्हें बाहर किया जा सकता है।
रोहित शर्मा के करीबी हैं दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के बारे में यह भी कहा जाता है कि, वो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बहुत ही करीबी हैं और इसके अलावा ये दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रहे हैं।
क्रिकेट के कई जानकार यह भी दावा करते रहते हैं कि, दिनेश कार्तिक की दोस्ती रोहित शर्मा के साथ बहुत ही बेहतरीन है और इसी दोस्ती की वजह से ही उन्हें रोहित ने कई सालों तक अपनी कप्तानी में खेलने का मौका दिया है।
इसे भी पढ़ें – जड्डू-अश्विन का करियर खत्म करने आ रहे एक नहीं बल्कि 4 स्पिन गेंदबाज, एक तो मात्र 7 रन देकर झटक चुका इतने विकेट