टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से मैदान से बाहर हैं और इसी वजह से अब उनके समर्थक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। विराट कोहली आखिरी बार 17 जनवरी के दिन अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में नजर आए थे और उसके बाद इनको मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया था मगर निजी कारणों का हवाला देते हुए इन्होंने खुद को स्क्वाड से बाहर कर लिया।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एक बार फिर से मैदान में वापसी होने जा रही है और इस खबर के बाद सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
हाल ही में पिता बने हैं Virat Kohli
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को कभी भी मैच मिस करते हुए नहीं देखा गया था लेकिन जब उन्होंने निजी कारणों से खुद को बाहर किया तो सभी सोच में पड़ गए। मगर कुछ दिनों के बाद ही खबर आई थी कि, विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से उन्होंने मैदान से दूरियाँ बनाई थी।
20 फरवरी 2024 के दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की थी कि, वो दूसरी मर्तबा पिता बने हैं और इस खबर के बाद सभी कयासों पर विराम लगा दिया गया था।
60 दिनों के बाद मैदान में वापसी करने जा रहे हैं Virat Kohli
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से टीम से बाहर हैं लेकिन अब इंतजार की घड़ी समाप्त होते हुए दिख रही है और कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया का यह धाकड़ खिलाड़ी जल्द ही मैदान में वापसी करने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, विराट कोहली IPL 2024 को ध्यान में रखते हुए 17 मार्च से RCB के कैंप को जॉइन सकते हैं।
Virat Kohli will join the RCB on 17 March 🤩🔥#IPL2024 pic.twitter.com/8kTw3OzEOp
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 14, 2024
Virat Kohli के लिए खास है IPL 2024
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए IPL 2024 बहुत ही खास होने जा रहा है क्योंकि इसके माध्यम से विराट कोहली खुद को आगामी T20 World Cup के लिए तैयार करेंगे। आगामी T20 World Cup वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है और वेस्टइंडीज की पिच स्लो होती है और ऐसे में विराट कोहली खुद को इन परिस्थितियों के लिए अभी से तैयार कर रहे हैं। विराट कोहली T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
कुछ इस प्रकार हैं Virat Kohli के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं और इसके साथ ही उनके नाम IPL के कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में खेले गए 237 मैचों की 229 पारियों में 37.2 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 50 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने भी किया मुंबई इंडियंस से किनारा, अब ये 30 साल का खिलाड़ी ले रहा सूर्या की जगह