Virat Kohli left everyone stunned as he announced his retirement after birth of son akaay

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से जब विराट कोहली ने अपना नाम वापस लिया, तब सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी। हालांकि उन तमाम कयासों पर पिछले दिनों विराम लग गया। दरअसल इस 35 वर्षीय क्रिकेटर के घर एक नन्हा मेहमान आया है। विराट (Virat Kohli) की वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि वह दूसरी बार पिता बने हैं। इससे पहले उनकी बेटी हुई थी जिसका नाम वामिका है। इसी बीच कोहली ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस के बीच हलचल मचा दी है।

कोहली ने क्रिकेट जगत को कह दिया अलविदा

Virat Kohli U19 Team
Virat Kohli U19 Team

विराट कोहली (Virat Kohli) के दूसरी बार पिता बनने की खबर से समूचे देशवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। टीम इंडिया की शान और वर्तमान समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट के लिए यह काफी सुखद लम्हा है। उन्हें क्रिकेट जगत के तमाम लोगों सहित दुनियाभर के फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। हालांकि उनकी यह खुशी उस वक्त गम में तब्दील हो गई, जब उनके अंडर-19 टीम के साथ खिलाड़ी तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने विराट के साथ मिलकर भारत को विश्व विजेता बनाया था। उस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,4,4,4,4…,’ शाहरुख़ खान के छोटे भाई ने BPL में मचाई तबाही, मात्र 12 गेंदों में लिखी कोमिला विक्टोरियन की जीत

कुछ ऐसा रहा उनके क्रिकेट का सफर

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) के रिटायरमेंट की खबर से फैंस के चेहरे पर मायूसी ला दी। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2008 अंडर-19 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया की ओर से तीन फिफ्टी समेत कुल 218 रन ठोके थे। इसके अलावा दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार आईपीएल मैच भी खेले हैं। मिजोरम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तरुवर ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 53.80 की बेहतरीन औसत के साथ 4573 रन ठोके हैं। जिसमें 14 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। साथ ही 72 लिस्ट ए मुकाबलो में उन्होंने 39.85 की औसत के साथ 1913 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम सात फिफ्टी या इससे अधिक की पारी शामिल है। क्रिकेट जगत उनके योगदानों को कभी भुला नहीं पाएगा।

 

सरफराज खान को IPL में किया जाएगा शामिल, इन 2 टीमों के बीच शुरू हो गई जंग, इतने करोड़ देकर खरीदा जाएगा

Advertisment
Advertisment