virat-kohli-talks-about-his-strike-rate-pbks-vs-rcb

Virat Kohli: विराट कोहली आजकल काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। जब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें शामिल किया गया है, उसके बाद से लेकर अब तक तो कुछ ज्यादा ही बवाल मच गया है। वजह है, उनकी बल्लेबाजी करने का तरीका, जो वो टी20 में करते हैं। कई दिग्गज उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा चुके हैं। सुनील गावस्कर उनमें से एक हैं।

कुछ समय पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया था, जिसके बाद गावस्कर कोहली फैंस के निशाने पर थे। अब इस बार भी कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर जवाब दिया है लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने मनोरंजक तरीके से जवाब दिया है।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर अपने स्ट्राइक रेट पर बोले Virat Kohli

RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर अपने स्ट्राइक रेट पर बयान दिया है। उनका ये बयान उस समय आया जब बैंगलोर की टीम पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में मैच खेल रही थी। इनिंग खत्म होने के बाद कोहली का ये बयान सामने आया है। हालांकि, इस बार कुछ ज्यादा विवादित तो नहीं है लेकिन बाल की खाल निकालने वालों के लिए ये बयान किसी वरदान से कम नहीं है। इसी बहाने उनका भी समय कट जाएगा और नफरत फैलाकर थोड़ी ख़ुशी मिल जाएगी।

RCB की पारी खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) कहते हैं कि आज के मैच में मेरे लिए स्ट्राइक रेट को सही बनाए रखना महत्वपूर्ण था (हंसते हुए)। मैं सिर्फ गति को आगे ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि रजत के आउट होने पर एक मुश्किल दौर था और बारिश और ओलावृष्टि के कारण ब्रेक लग गया। हमारी गति थोड़ी रुकी हुई थी। 8-10 गेंदों तक पुनर्निर्माण करना पड़ा। एक बार जब बेस सेट हो गया और कैम को कुछ सीमाएं मिल गईं, तो मैंने सोचा कि मुझे फिर से जाना होगा। नीचे सतह काफ़ी सूखी थी, और कुछ घास भी थी। यदि आपने देखा हो तो फाफ और मुझे पिच पर गति की कमी के कारण काम करना पड़ा। नई गेंद के साथ दो-गति का एहसास हुआ, जो मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों के लिए शुरुआती बढ़त बनाने और उस स्विंग का फायदा उठाने का एक शानदार अवसर है। हमने सोचा था कि 230 से अधिक का स्कोर यहां अच्छा स्कोर होगा। यही एकमात्र मानसिकता थी. आखिरी ओवर में हर्षल का वह शानदार ओवर था, अन्यथा हम 250 से अधिक रन बनाते।

कावेरप्पा पर भी बोले Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बयान के दौरान पंजाब के नए गेंदबाज कावेरप्पा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैच में किसी का विश्लेषण करना मुश्किल है। जब आप अपना पहला गेम खेल रहे होते हैं और लोगों ने आपको नहीं खेला है – आप इससे बच जाते हैं। आप विविधताओं और उस जैसी चीज़ों का पता लगाने का प्रयास करें। उन्हें बधाई – उन्होंने अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी की। लेकिन तीन ओवर के बाद जब वह चौथे ओवर के लिए आया तो हमें पता चल गया कि स्विंग हो गई है और फिर हम उसके पीछे गए।

Advertisment
Advertisment

शतक से चूके Virat Kohli

गौरतलब है कि आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 195.74 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। आज के मैच में वो अपने शतक से भी चूके। उन्होंने 47 गेंदों में 6 छक्के-7 चौके की मदद से 92 रन की परै खेली। पहली पारी में RCB ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए।

ये भी पढें: संजीव गोयनका के दुर्व्यवहार से गुस्से में आए केएल राहुल, अचानक LSG की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान