VVS Laxman becomes India's head coach for Asian Games

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लेकर भारतीय टीम समेत अन्य टीमों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भारत की मुख्य टीम जहां वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली है तो BCCI ने भारत की B टीम को एशियन गेम्स खेलने के लिए चाइना रवाना कर दिया है.

अभी हाल ही में भारत की महिला टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है तो अब पुरुष टीम से भी देशवासियों को गोल्ड की उम्मीद है. एशियन गेम्स में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी गई है.

Advertisment
Advertisment

एशियन गेम्स के लिए भारत के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण

VVS Laxman becomes India's head coach for Asian Games

एशियन गेम्स में इस बार पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसमें हिस्सा लेने के लिए भारत की B टीम को भेजा है. एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है तो वहीं हेड कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण को न्यूक्त किया गया है. एशियन गेम्स में टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर वीवीएस लक्ष्मण को जबसे BCCI ने बैठाया है तभी से फैंस को टीम इंडिया से गोल्ड जीतने की उम्मीद बढ़ गई है.

वीवीएस लक्ष्मण को मिली अहम जिम्मेदारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण अपने जबाने के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में सैकड़ो इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इसी वजह से उनको BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी दी है क्योंकि BCCI को वीवीएस लक्ष्मण से उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है.

BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को एशियन गेम्स में हेड कोच बनाने के साथ-साथ उनको हेड कोच की जिम्मेदारियों से भी अवगत करा दिया है. बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से उम्मीद की है कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल करें. हालांकि, अब देखना है कि वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई के उम्मीदों पर खड़ा उतरते हैं या नहीं.

Advertisment
Advertisment

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया

एशियन गेम्स 2023 के लिए BCCI ने टीम इंडिया को रवाना कर दिया है. एशियन गेम्स के लिए कुछ ऐसी है टीम इंडिया-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, शाहबाज अहमद, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह

एशियन गेम्स में स्टैंडबाई के तौर पर टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करने वाले खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हैं-

साई सुदर्शन, यश ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, साई किशोर, दीपक हूडा

यह भी पढ़ें-3 भारतीय खिलाड़ी जो अब IPL और घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर भी कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki