3 Indian players who will never be able to return to Team India even after scoring runs in IPL and domestic cricket

IPL : टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 5 सितम्बर को कर दिया था. वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट ने जिन 15 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट जारी की है उनमें कुछ ऐसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज़ के नाम नदारत है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए हाल ही में वनडे क्रिकेट खेला है.

जिन खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं हुआ उनमें से कुछ खिलाड़ियों को इसी महीने हो रहे एशियाई गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ ऐसे इंटरनेशनल भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें दोनों ही टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में मौका नहीं मिला. ऐसे में यही लगता है कि वो खिलाड़ी चाहे आने वाले समय में घरेलू क्रिकेट या आईपीएल (IPL) में जितने मर्ज़ी रन बना लें उनके लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना काफी कठिन नज़र आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी करना है मुश्किल

शिखर धवन

shikhar dhawan

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बावजूद भी शिखर धवन को साल 2023 में टीम इंडिया के लिए एक भी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने को नहीं मिला है. ऐसे में यही नज़र आ रहा है कि शिखर धवन अब चाहे आने वाले घरेलू क्रिकेट के सीजन में रनों का पहाड़ भी खड़ा कर दे तो भी टीम मैनेजमेंट शिखर धवन की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को ही टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करेगी.

मनीष पांडे

Advertisment
Advertisment

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टीम इंडिया के लिए बीते 2 वर्ष से एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला साल 2021 में हुए श्रीलंका दौरे पर खेला था. इसके बाद से मनीष पांडेय को टीम इंडिया के लिए किसी भी दौरे पर नहीं चुना गया है.

मनीष पांडेय ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के अंदर कर्नाटक की तरफ से खेलते है इंडिया के एशियाई गेम्स के किए चुनी गई टीम के विरुद्ध हुए अभ्यास मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन हाल ही में चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड को देखे तो उससे यही नज़र आता है कि टीम मैनेजमेंट अब मनीष पांडेय की जगह अन्य खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहती है.

विजय शंकर

हार्दिक पांड्या के गैर मौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने बैटिंग ऑल राउंडर के रूप में विजय शंकर (Vijay Shankar) को टीम इंडिया में मौका दिया था लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अधिक खेलने का मौका नहीं मिला.

विजय शंकर ने इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था. जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड से चोटिल बताकर रिप्लेस कर दिया था. विजय शंकर को इसके बाद टीम इंडिया के लिए किसी भी दौर पर नहीं चुना गया और ऐसा ही प्रतीत होता है कि उन्हें भविष्य में भी टीम इंडिया के लिए कभी भी चुना नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक महीने की सैलरी में मिल रहे मात्र 12 हजार रूपये, पेट पालना भी हुआ मुश्किल