Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिप्लेस्मेंट खोज निकाला है। जो मौजूदा समय में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की नाक में दम किए हुए है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो तेज गेंदबाज कौन है जो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकता है।

वीवीएस लक्ष्मण ने खोज निकाला का शमी का रिप्लेसमेंट!

Mohammed Shami

Advertisment
Advertisment

दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की उम्र काफी ज्यादा होने की वजह से वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने उनका रिप्लेस्मेंट खोजना शूर कर दिया था और अब मौजूदा हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उनका रिप्लेसमेंट खोज निकाला है, जो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं।

अर्शदीप सिंह होंगे शमी के अगले रिप्लेसमेंट!

बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाना काफी मुश्किल लगा रहा है। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप को मौका मिलना तय है। अर्शदीप ने साल 2022 में अपना डेब्यू किया था। तबसे उन्होंने काफी खतरनाक गेंदबाजी की है। वह मौजूदा समय में भारत के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं, जिस वजह उनका आगमी वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है।

हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, चूंकि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल जून के महीने में होगा, जिसमें अभी काफी समय बाकि है। ऐसे में देखना होना कि आखिर मैनेजमेन्ट किसको मौका देती है।

अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल करियर

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में अपना डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 3 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम एक भी विकेट नहीं दर्ज हैं। मगर टी20 में उनका रिकॉर्ड काफी दमदार है। अर्शदीप ने अब तक 39 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 37 रन देकर 4 विकेट रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद संन्यास लेने जा रहे रोहित शर्मा, फिर हार्दिक नहीं ये दिग्गज बनेगा मुंबई इंडियंस का कप्तान