Wasim Jaffer announced Team India for T20 World Cup gave CHANCE to these 15 players

Team India: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर हर दिन कई कयास लगाए जा रहे हैं। बीसीसीआई आने वाले कुछ दिनों में टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करेगी। हालांकि उससे पूर्व तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ अपने-अपने स्क्वॉड जारी कर रहे हैं। उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर अपनी 15 सदस्यीय खिलाड़ियों से सजी एक टीम चुनी है। उन्होंने कुछ चौंकाने वाले नाम इसमें शामिल किए हैं। आइए एक नजर उनकी टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

वसीम जाफर ने किया Team India का ऐलान

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

अमेरिका और वेस्टइंडीज 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की संयुक्त रूप से मेजबानी करने वाले हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जयसवाल को चुना है।

Advertisment
Advertisment

इन दो विकेटकीपरों को किया स्क्वॉड में शामिल

टीम इंडिया (Team India) के सामने इस समय कई सारी चुनौतियां मौजूद हैं। आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर उन्हें एक ऐसी टीम तैयार करनी होगी, जो उन्हें विदेशी सरजमीं पर कप जिता सके। पिछले कुछ समय से विकेटकीपर के चयन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी टीम में ऋषभ पंत को प्रमुख विकेटकीपर के रूप में चुना है। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है।

युजवेंद्र चहल को तीसरे स्पिनर के तौर पर रखा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में युजवेंद्र चहल को तीसरे स्पिनर के तौर पर अपनी टीम में मौका दिया है। उन्होंने तीन ही तेज गेंदबाज खिलाए हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। साथ ही वसीम ने शिवम दुबे और रिंकू सिंह को विस्फोटक बल्लेबाज की भूमिका दी है। आइए एक नजर उनकी टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

Team India का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर क्रिकेट जगत में करवाई अपनी बेइज्जती, रिक्शे पर लेकर गए टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी