Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

WATCH: धर्मशाला टेस्ट मैच होगा रद्द, वायरल तस्वीर ने छीनी फैंस की खुशियां, अब बिना खेले ही ट्रॉफी जीतेगा भारत

WATCH: Dharamshala test match will be cancelled, viral picture took away the happiness of fans, now India will win the trophy without playing

Dharamshala Test: भारत और इग्लैंड (India vs England) के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा खेला जाएगा। भारत धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test)  से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। सीरीज के लिहाज से यह मैच भले ही इतना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन WTC के  फाइनम में पहुंचने के लिहास से इस मैच की भी काफी अहमियत है।

इसलिए इस मैच को भी भारत अपने नाम करके WTC के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी, लेकिन धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) को लेकर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह भारतीय टीम समेत पूरे क्रिकेट फैंस के लिए चिंता का विषय है। वायरल तस्वीर अगर सच निकली तो आखिर टेस्ट रद्द करना पड़ेगा।

मौसम खराब होने के चलते मैच हो सकता है रद्द

WATCH: धर्मशाला टेस्ट मैच होगा रद्द, वायरल तस्वीर ने छीनी फैंस की खुशियां, अब बिना खेले ही ट्रॉफी जीतेगा भारत 1

धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) को लेकर जो फोटो वायरल किया जा रहा है उसके हिसाब से धर्मशाला का मौसम काफी खराब है। वायरल तस्वीर में दिख रहा है धर्मशाला में काफी वर्फवारी हुई है। पूरा ग्राउंड वर्फ की चादर से ढका है। अगर सच में आने वाले दिनों में धर्मशाला की आवो हवा इसी तरह की रहती है तो पांचवा टेस्ट रद्द करना पड़ सकता है। हालांकि, जो तस्वरी वायरल की जा रही है वह पुरानी तस्वीर है।

क्या है मौसम का अनुमान

मौसम विज्ञानियों के अनुसार धर्मशाला का मौसम अभी से 7 मार्च तक अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की संभावना है। साथ ही 7 मार्च को मैच के दिन भारी वर्फवारी की आशंका जताई जा रही है। अगर मौसम अनुमान सही रहता है तो धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) रद्द करना पड़ सकता है। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी एक्स पर हिमाचल टेस्ट को लेकर आशंका जाहिर की है।

धर्मशाला में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने धर्मशाला में अबतक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। भारत ने धर्मशाला में 2017 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से शुरू हो रहा टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच होगा। टेस्ट के अलावा भारत ने यहां पर 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत को तीन जीत और दो हार मिला है। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था।

यह भी पढ़ेंः‘तुम ही जीतोगे…’, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए रवि शास्त्री के दो चहेते खिलाड़ी, अब पूर्व कोच का छलका दर्द 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!