Dharamshala Test: भारत और इग्लैंड (India vs England) के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा खेला जाएगा। भारत धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। सीरीज के लिहाज से यह मैच भले ही इतना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन WTC के फाइनम में पहुंचने के लिहास से इस मैच की भी काफी अहमियत है।
इसलिए इस मैच को भी भारत अपने नाम करके WTC के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी, लेकिन धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) को लेकर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह भारतीय टीम समेत पूरे क्रिकेट फैंस के लिए चिंता का विषय है। वायरल तस्वीर अगर सच निकली तो आखिर टेस्ट रद्द करना पड़ेगा।
मौसम खराब होने के चलते मैच हो सकता है रद्द
धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) को लेकर जो फोटो वायरल किया जा रहा है उसके हिसाब से धर्मशाला का मौसम काफी खराब है। वायरल तस्वीर में दिख रहा है धर्मशाला में काफी वर्फवारी हुई है। पूरा ग्राउंड वर्फ की चादर से ढका है। अगर सच में आने वाले दिनों में धर्मशाला की आवो हवा इसी तरह की रहती है तो पांचवा टेस्ट रद्द करना पड़ सकता है। हालांकि, जो तस्वरी वायरल की जा रही है वह पुरानी तस्वीर है।
Dharamshala covered by snow.
Fifth test match is going to be remarkable. Absolutely thrilling.
🇮🇳🏴 pic.twitter.com/Ooz87Qx9si— Hemang (@hemangxx) February 28, 2024
क्या है मौसम का अनुमान
मौसम विज्ञानियों के अनुसार धर्मशाला का मौसम अभी से 7 मार्च तक अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की संभावना है। साथ ही 7 मार्च को मैच के दिन भारी वर्फवारी की आशंका जताई जा रही है। अगर मौसम अनुमान सही रहता है तो धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) रद्द करना पड़ सकता है। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी एक्स पर हिमाचल टेस्ट को लेकर आशंका जाहिर की है।
Luckily, some other channels are predicting slightly warmer temperatures. Slightly! https://t.co/QW0RCYQbbv
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 27, 2024
धर्मशाला में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने धर्मशाला में अबतक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। भारत ने धर्मशाला में 2017 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से शुरू हो रहा टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच होगा। टेस्ट के अलावा भारत ने यहां पर 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत को तीन जीत और दो हार मिला है। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था।