watch Rishabh Pant banter with on field umpire might get banned from the next match

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की हालत इस समय काफी नाजुक है। उनकी पारी के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक अलग रूप देखने को मिला। दरअसल उनकी ऑन-फील्ड अंपायर के साथ भिड़ंत हो गई।

Rishabh Pant की अंपायर के साथ हुई बहस

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच नंबर-26 के दौरान एक हैरतअंगेज वाकया देखने को मिला। दरअसल दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंपायर के साथ बहस हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रही हैं।

Advertisment
Advertisment

दरअसल लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान पारी का चौथा ओर इशांत शर्मा डाल रहे थे। उनकी एक गेंद को अंपायर ने वाइड बॉल करार दिया। इसपर पंत रिव्यू का इशारा कर रहे थे। जब यह मामला थर्ड अंपायर के पास गया, तब ऋषभ ऑन-फील्ड से उलझ गए। दरअसल उनका ये कहना था कि वह रिव्यू के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों की तरफ इशारा कर रहे थे। हालांकि अंपायर ने समझा कि वह रिव्यू ले रहे हैं।

यहां देखें वीडियो:

लखनऊ की बैटिंग का ऐसा है लेखा-जोखा

इकाना स्टेडियम में 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हुई है। इस दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला उनके विरुद्ध चला गया। दिल्ली के गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 12.1 ओर में 6 विकेट के स्कोर पर 91 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस समय आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : हर मैच में RCB की नाक कटा रहा है विराट का जिगरी दोस्त, करोड़ों लेकर भी टीम को लगा रहा है चूना