T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है लेकिन उसमें गुजरात टाइटंस की टीम में मौजूद किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप कप्तान रोहित शर्मा ने गुजरात के उन दो धुरंदर बल्लेबाज़ों को भी मौका नहीं दिया.

जिनके टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में चुने जाने की सबसे अधिक संभावना थी. जिसके चलते गुजरात टाइटंस के इन धुरंधरों ने क्रिकेट फील्ड पर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना गुस्सा उतारते हुए शतक जड़कर अपनी नाराज़गी जताई है.

Advertisment
Advertisment

CSK के खिलाफ शुभमन और साई सुदर्शन ने लगाया शतक

आज (10 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT VS CSK) के बीच में सीजन का 59वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली.

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा करते हुए पारी में 104 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ़ युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने भी अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 50 गेंदों पर टीम के लिए शतक जड़कर अपनी पारी में 103 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के टीम स्कोर को 20 ओवर के अंत में रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

 

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए गुजरात टाइटंस के लिए यह मुक़ाबला जीतना है अहम

गुजरात टाइटंस (GT) की टीम इस मुक़ाबले के शुरू होने से पहले पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद थी. ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस की टीम को आईपीएल 2024 के सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जारी मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करना अहम है.

अगर गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स के बाद तीसरी टीम बन जाएगी जो सीजन के प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो सकती है.

शुभमन गिल को नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप में जगह

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. शुभमन गिल को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रेविंग रिज़र्व के तौर पर टीम स्क्वाड के साथ जाने की अनुमति मिली है. ऐसे में शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के लिए कप्तानी पारी खेलकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट न होने की नाराज़गी जताई है.

यह भी पढ़े : ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जोकि इस साल MITB 2024 का ख़िताब जीतने के हैं मुख्य दावेदार