T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज़ के तौर पर मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया गया है लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टी20 वर्ल्ड कप शुरू (T20 World Cup 2024) होने से पहले 440 वाल्ट का झटका लगा है क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अचानक से उन्हें रिप्लेस कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

सिराज को विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार ने किया रिप्लेस

T20 World Cup 2024

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आईपीएल 2024 के सीजन में विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज को रिप्लेस कर दिया है. मोहम्मद सिराज के नाम अब तक सीजन में खेले 11 मुक़ाबलों में 11 विकेट है वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अब तक इस सीजन में 13 विकेट हासिल कर लिए है. ऐसे में यह सच है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को विकेटों के मामले में भुवनेश्वर कुमार ने रिप्लेस कर दिया है.

भुवनेश्वर कुमार को नहीं मिला टी20 वर्ल्ड कप में मौका

भुवनेश्वर कुमार को सिलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया था लेकिन उन दोनों ही टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. ऐसे में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए सिलेक्शन कमेटी ने तेज गेंदबाज़ के तौर पर भुवनेश्वर कुमार को मौका ही नहीं दिया है.

मोहम्मद सिराज के टीम स्क्वाड में जगह को लेकर उठ रहे है सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उस स्क्वाड में तेज गेंदबाज़ के तौर मोहम्मद सिराज का नाम देखकर कई क्रिकेट समर्थक समेत दिग्गज खिलाड़ी ने टीम में उनकी जगह को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे. अगर आईपीएल (IPL) सीजन में प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप टीम का चयन होता तो उनकी जगह पर संदीप शर्मा को मौका मिलना चाहिए था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : रातों-रात चमकी अभिषेक शर्मा की किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस