Which 4 teams will reach the semi-finals of T20 World Cup? Australian captain Pat Cummins replied

पैट कमिंस (Pat Cummins): 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत अमेरिका और वेस्टइंडीज में होनी है। जिसके लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। जबकि साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श कर रहे हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी भविष्वाणी की है और बताया है कौन से टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

Pat Cummins ने की बड़ी भविष्वाणी

कौन सी 4 टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी? ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दिया जवाब 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक इंटरव्यू में बड़ी भविष्वाणी की है और बताया है कि, वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप में कौन से टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। पैट कमिंस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें उन्हें कहते सुना गया कि, ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पक्का पहुंच रही है। लेकिन जब उनके बाकी तीन टीमों के नाम पूछे थे उन्होंने इस बार कोई जवाब देते हुए कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के साथ बाकी 3 टीम कोई भी पहुंच हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी है दावेदार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम के अलावा भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदार मानी जा रही है। क्योंकि, इन टीमों के पास टी20 फॉर्मेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

जबकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 खेला जा रहा है और आईपीएल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें इस बार खेलेंगी। जबकि मेजबान वेस्टइंडीज टीम भी सभी को हैरान करते हुए टॉप 4 में जगह बना सकती है।

ये 20 टीमें ले रहीं हैं हिस्सा

बता दें कि, क्रिकेट को और भी देशों में बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है और टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा अफ़ग़ानिस्तान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंगलैंड, भारत, आयरलैंड, नामिबिया, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, युगांडा टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।

Also Read: IPL 2024 के बीच इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास की खबर आई सामने, भारत के लिए खेल रहे आखिरी वर्ल्ड कप