Posted inक्रिकेट (Cricket)

किस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी से करने से थे डरते? Cheteshwar Pujara ने 1-2 नहीं बता दिए पूरे 4 नाम

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सशक्त बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पुजारा के बारे यह बात कही जाती थी कि, ये टेस्ट क्रिकेट के आखिरी बल्लेबाज थे और इनके संन्यास के बाद अब कोई भी टेस्ट बल्लेबाज नहीं बचा है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2010 में किया था और इन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ओवल के मैदान में खेले गए मुकाबले के बाद इन्हें बीसीसीआई के द्वारा ड्रॉप कर दिया गया था। टीम से ड्रॉप होने के बाद ये लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे मगर जब वापसी के सभी दरवाजे बंद हुए तो इन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया।

इन दिनों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू चर्चा का केंद्र बिन्दु बना हुआ है और इस इंटरव्यू के दौरान इन्होंने यह बताया कि, आखिर वो कौन से गेंदबाज थे। जिनका सामना करना इन्हें पसंद नहीं था। पुजारा ने ऐसे कुल 4 गेंदबाजों के नाम बताए हैं।

इन गेंदबाजों का सामना करना पसंद नहीं करते थे Cheteshwar Pujara

Which bowler were you afraid to bat against? Cheteshwar Pujara didn't name 1-2 but 4 names
Which bowler were you afraid to bat against? Cheteshwar Pujara didn’t name 1-2 but 4 names

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कुछ हफ्ते पहले मशहूर न्यूज चैनल ‘द लल्लनटॉप’ को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब शो के होस्ट के द्वारा यह सवाल किया गया कि, वो कौन से गेंदबाज थे जिनका सामना करना इन्हें पसंद नहीं था।

इस सवाल का जवाब देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि, मैं जिन गेंदबाजों के खिलाफ खेला हूँ वो सभी गेंदबाज बेहतरीन थे। लेकिन सबसे मुश्किल दिग्गज अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्केल, पैट कमिंस और जेम्स एंडरसन थे। ये सभी गेंदबाज बॉल को हवा की दोनों ही दिशाओं में लहराने में सक्षम थे और पुजारा की कमजोरी यही थी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 से पहले KKR में मची खलबली, वेंकटेश अय्यर-डी कॉक हुए रिलीज, 4 और स्टार्स पर गिरी गाज

इस गेंदबाज के सामने सबसे अधिक बार आउट हुए Cheteshwar Pujara

अगर यह बात करें कि, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को किस गेंदबाज ने सबसे अधिक बार आउट किया है तो इसमें सबसे ऊपर नाम आता है ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का। नाथन लियोन ने कुल 13 बार पुजारा को आउट किया है। इसके साथ ही डेल स्टेन और मॉर्ने मॉर्केल ने इन्हें 6-6 बार आउट किया है वहीं पैट कमिंस ने 8 बार इन्हें टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है और पूर्व इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इन्हें कुल 12 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

इस प्रकार के रहे Cheteshwar Pujara के आकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आकड़े टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की बेहतरीन औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

चेतशवर पुजारा को सर्वाधिक बार किस गेंदबाज ने आउट किया है?
चेतशवर पुजारा को सर्वाधिक बार नाथन लियोन (13 बार) ने आउट किया है?
चेतेश्वर पुजारा ने कुल कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इन्होंने 7195 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2025 के लिए Coach Gambhir ने बनाया Secret Plan, अभिमन्यु-कुलदीप की तरह इन 2 खिलाड़ियों को भी नहीं मिलेगा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!