indian cricket team

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम सिर्फ साउथ अफ्रीका के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार है। जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज बल्लेबाजी करने से कतराते थे। मगर वहीं भारत का एक ऐसा बल्लेबाज है जिसके सामने डेल स्टेन (Dale Steyn) तक को गेंदबाजी करने में डर लगता था, जिसका खुलाशा खुद उन्होंने किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसके सामने होने पर स्टेन को भी गेंदबाजी करने में डर लगता था।

इस भारतीय को गेंदबाजी करने से डरते थे Dale Steyn

Dale Steyn

Advertisment
Advertisment

दरअसल, डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम सिर्फ साउथ अफ्रीका (South Africa) के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार है, जिन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को भी बिना खाता खोले चलता कर रखा है। मगर वहीं एक भारतीय (Indian) बल्लेबाज ऐसे हैं जिसके सामने डेल स्टेन तक को बल्लेबाजी करने में डर लगता था।

जिसका ऐलान खुद उन्होंने ही किया था। वह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं।

डेल स्टेन ने बताया वीरेंद्र सहवाग को सबसे घातक

पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने हाल ही में दिए एक बयान में बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के सामने गेंदबाजी करने में उनको काफी डर लगता था। स्टेन ने बताया की सचिन और विराट नहीं बल्कि सहवाग को गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे कठिन काम था। डेल स्टेन ने कहा,

“न ही सचिन तेंदुलकर और न ही विराट  कोहली बल्कि वीरेंद्र सहवाग मेरे सबसे बड़े नाईट मेयर थे।”

डेल स्टेन का इंटरनेशनल करियर

डेल स्टेन (Dale Steyn) किस वजह से दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं इसका अंदाजा सिर्फ आपको उनके आंकड़े देखकर ही हो पाएगा, जो काफी हैरान करने वाले हैं। स्टेन ने अपने करियर में कुल 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 खेले हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट में 439, वनडे में 196 और टी20 में 64 विकेट दर्ज है। उन्होंने अपना डेब्यू साल 2004 में किया था और अपना अंतिम मैच साल 2020 में खेला था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अगले 2 टी20 के लिए चुनी गई नई टीम इंडिया, धोनी के चेले की सालों बाद वापसी, इन 17 खिलाड़ियों को मिला मौका