Whom Rohit-Kohli never considered worthy of Team India, now creating havoc in Legends League, scored 119 runs on 59 balls.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम ने अभी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर कब्जा जमाया। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।

बता दें कि, वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जिस खिलाड़ी को नाकारा समझा अब वही खिलाड़ी टी20 लीग में धूम मचा रहा है।

Advertisment
Advertisment

टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने काटा बवाल

जिसे रोहित-कोहली ने कभी नहीं समझा टीम इंडिया लायक, अब लीजेंड्स लीग में काट रहा बवाल, ठोक डाले 59 गेंदों पर 119 रन 1

टीम इंडिया के सभी पूर्व खिलाड़ी अभी इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) में खेल रहे हैं। इस लीग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। जबकि इंडिया चैंपियंस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी खेल रहा है।

जिसको रोहित और कोहली ने अपनी कप्तानी में मौके नहीं दिए। जिसके चलते उस खिलाड़ी को मजबूरन संन्यास लेना पड़ा। हम बात कर रहे हैं पंजाब के 34 वर्षीय बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान की। जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में अपने बल्ले से गेंदबाज़ों के लिए काल बने हुए हैं।

गुरकीरत सिंह ने काटा बवाल

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान का प्रदर्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में शानदार रहा है। अबतक उन्होंने खेले गए 2 मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है और ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 17 गेंदों में 33 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। अपनी ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। दोनों मैचों में अबतक गुरकीरत सिंह मान 59 गेंदों में 119 रन बना चुकें हैं।

टीम इंडिया में बहुत कम मिले मौके

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान को टीम इंडिया (Team India) की तरफ बहुत ही कम मौके मिले। जिसके चलते उन्होंने बहुत जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

गुरकीरत सिंह मान को टीम इंडिया की तरफ से 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेलने को मिला था। 3 वनडे मैचों में उन्होंने 13 रन बनाए। जबकि 1 टी20 मैच में 194 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाने में सफल रहे थे। जबकि गुरकीरत अबतक आईपीएल में 41 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 32 पारियों में 511 रन हैं।

Also Read: कोहली-रोहित और जडेजा के बाद केएल राहुल भी लेंगे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, अब अगरकर ने छोटे फॉर्मेट में जगह देने से किया मना