Champions Trophy : बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी हाल ही में साथ मिलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में सफलतापूर्वक किया है. इस आईसीसी इवेंट के बाद एशिया में अगर आईसीसी इवेंट साल 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी है. आईसीसी द्वारा अलॉट किए गए वेन्यू के हिसाब यह आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में होस्ट किया जाएगा लेकिन मौजूदा समय में क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे मजबूत बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह जल्द ही आईसीसी के सामने एक ऐसा प्रस्ताव रखने वाले है. जिसके बाद पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीनी भी जा सकती है.
जय शाह आईसीसी के सामने रख सकते है प्रस्ताव
बीसीसीआई के सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट कॉउंसिल के चेयरमैन जय शाह आने वाले दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आईसीसी के सामने यह प्रस्ताव रख सकते है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तभी भाग लेनी जब यह टूर्नामेंट या तो पाकिस्तान के बाहर खेला जाए या फिर इस टूर्नामेंट को पीसीबी और आईसीसी एशिया कप 2023 की तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराए. अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेगी.
आईसीसी को माननी पड़ेगी बीसीसीआई की बात
अगर बीसीसीआई के सेक्रेटरी आईसीसी के सामने इस तरह का प्रस्ताव रखते है तो आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई की इस बात को इसलिए मानना होगा क्योंकि आज क्रिकेटिंग वर्ल्ड कप बीसीसीआई सबसे अमीर और मजबूत क्रिकेट बोर्ड है. ऐसे में अगर टीम इंडिया आईसीसी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाले किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी तो टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करना आईसीसी अकेले नहीं कर सकती है.
ऐसा इसलिए भी है टीम इंडिया के आते ही आईसीसी के पास स्पोंसर्स आने लगते है. जिसके चलते अगर आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट का आयोजन करना है तो उन्हें बीसीसीआई की बात माननी होगी.
साल 2008 के बाद टीम इंडिया ने नहीं किया है पाकिस्तान का दौरा
टीम इंडिया ने साल 2008 में हुए एशिया कप के बाद पाकिस्तान में जाकर कोई क्रिकेट नहीं खेला है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान का अपना आखिरी दौरा साल 2006 में किया था. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में कई तरह के विवाद हुए जिसके तहत बीसीसीआई ने साल 2008 में यह फैसला लिया टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ कोई भी सीरीज नहीं खेलगी लेकिन उसके बाद साल 2012 के अंत में एक बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में 2 टी20 और 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज खेली गई थी.
यह आखिरी मौका था तब दोनों देशो के बीच में कोई सीरीज खेली गई थी. इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मुक़ाबले केवल आईसीसी इवेंट या एशिया कप में ही होते है.
इसे भी पढ़ें – कुलदीप, अश्विन, जडेजा को नहीं बल्कि इस स्पिनर को मुथैया मुरलीधरन ने बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर