M. Muraleedharan
M. Muraleedharan

M. Muraleedharan: भारतीय क्रिकेट को टीम को पूरे विश्व में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों विशेषतौर पर स्पिनर गेंदबाजों की वजह से जाना जाता है। ऐसा हो भी क्यों न जिस देश में सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने जन्म लिया हो और गेंदबाजी में इरापल्ली प्रसन्ना, चंद्रशेखर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए हों तो पूरी दुनिया में डंका बजना आम सी बात है।

मौजूदा समय में भी टीम इंडिया के पास रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल जैसे वर्ल्ड क्लास फिरकी गेंदबाज हैं और ये सभी गेंदबाज अकेले ही विपक्षी टीम के ऊपर भारी पड़ते हैं। इन सभी गेंदबाजों की गिनती इस समय बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन कलाई के जादूगर कहे जाने वाले श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (M. Muraleedharan) ने एक प्रेस वार्ता में भारतीय स्पिनर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि, अश्विन, जडेजा, कुलदीप अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन टीम इंडिया के पास एक और ऐसा गेंदबाज है जो अकेले ही विरोधियों को परेशान करने में माहिर है।

मुथैया मुरलीधरन के अनुसार रवि बिश्नोई है बेहतरीन गेंदबाज

Ravi Bishnoi
Ravi Bishnoi

दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (M. Muraleedharan) अक्सर ही क्रिकेट के ऊपर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं और इसके अलावा भी जूनियर खिलाड़ियों को ये समय समय पर टिप्स देते रहते हैं। हाल ही में एक प्रेस वार्तालाप के दौरान मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

“भारतीय टीम में हमेशा से ही शानदार स्पिनर गेंदबाज हुए हैं और अगर आप देखें मौजूदा समय में भी तो आज टीम के पास रवि बिश्नोई जैसा बेहतरीन गेंदबाज है जो गेंद को सामने फेंकने से कतराता नहीं है। इसके साथ ही वो तेज गेंद फेंकने में भी यकीन रखते हैं और यही चीज उन्हें खास बनाती है।”

अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की भी करी तारीफ

दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (M. Muraleedharan) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के साथ साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की भी दिल खोलकर तारीफ की है। इन दोनों ही गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि,

“अक्षर पटेल बहुत ही सटीक लाइन लेंथ में गेंदबाजी करना पसंद करता है और इसी वजह से वो कारगर है। वहीं वाशिंगटन सुंदर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वाशी ज्यादा टर्न कराने में यकीन नहीं रखता है लेकिन सटीक लाइन लेंथ के मामले में वो भी परफेक्ट है।”

इसे भी पढ़ें – इस महीने एक बार फिर भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, जानें कब और कहाँ खेला जायेगा मैच

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...