Champion Trophy: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में सभी टीमें बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इन टीमों के इस प्रदर्शन के पीछे वर्ल्डकप ट्रॉफी से भी बड़ी एक वजह है और वह है चैंपियन ट्रॉफी 2025, जी हाँ साल 2025 में चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) का आयोजन किया जाएगा और यह वर्ल्डकप, चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए किसी क्वालीफायर से कम नहीं है।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) में वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें क्वालिफ़ाई करेंगी और मौजूदा हालातों को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इस चैंपियन ट्रॉफी से पूरी तरह से बाहर हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है हाल ही में आए एक समीकरण के अनुसार इंग्लैंड की टीम अभी भी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है और आज हम आपको उसी समीकरण से रूबरू कराने वाले हैं।
चैंपियन ट्रॉफी के क्वालिफ़ाई कर सकती है इंग्लैंड
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, वर्ल्डकप 2023 (World Cup) में इंग्लैंड की टीम की हालत बहुत ही नाजुक है और इसके साथ ही लोग टीम का बहुत मजाक बना रहे हैं। इंग्लैंड की टीम वर्ल्डकप में सेमीफाइनल एक रेस से बाहर हो चुकी है और ऐसे में समर्थक कयास लगा रहे हैं कि, टीम चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) की रेस से भी बाहर हो चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है इंग्लैंड की टीम अभी भी आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
अगर इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड और पाकिस्तान की टीम को आसानी के साथ हरा देती है और इसके साथ ही श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी टीम अफगानिस्तान को हराती है साथ ही टीम इंडिया नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराती है तो इंग्लैंड की टीम टॉप 8 में अपनी जगह बना सकती है। टॉप 8 में आने के बाद इंग्लैंड की टीम आसानी के साथ चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
England’s qualification scenario for 2025 Champions Trophy:
– Defeat Netherlands and Pakistan.
– Sri Lanka or Australia beat Bangladesh.
– Ind defeat Netherlands. pic.twitter.com/1XwilBW7Ku
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2023
वर्ल्डकप में कुछ ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन

अगर बात की जाए क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन की तो टीम का प्रदर्शन औसत से भी निम्न दर्जे का रहा है। इस वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम ने खेले गए 7 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत ही हासिल कर पाई है और 6 मुकाबलों में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।
अब टीम के आगामी दो मुकाबले क्रमशः पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ हैं ऐसे में टीम इन दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी और इसके साथ ही वर्ल्डकप में अपने अभियान को कुछ सुधार के साथ समाप्त करने की कोशिश करेगी।
इसे भी पढ़ें – रिकी पोंटिंग ने बताए उन 3 खिलाड़ियों के नाम, जिन्हें मिलना चाहिए ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’, भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं