Ricky Ponting
Ricky Ponting

Ricky Ponting: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े इवेंट को आईसीसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का सफर लगभग अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है और मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखते हुए यही कयास लगाए जा रहे हैं कि नॉक आउट स्टेज के लिए टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें ही क्वालिफ़ाई करेंगी और सेमीफाइनल मुकाबले भी इन्हीं के दरमियान खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के मध्य में ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर खिलड़ियों के बारे में जिक्र करना शुरू कर दिया है और अब उन्हीं एक्सपर्ट्स में नाम शामिल हो गया है दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का, जी हाँ रिकी पोंटिंग ने हालिया इंटरव्यू में तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो इस टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ricky Ponting के अनुसार, ये खिलाड़ी होंगे टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर

Adam Zampa
Adam Zampa

जैसा कि, आपको पता है की टूर्नामेंट अपने पड़ाव के आधे से अधिक के समय को पार कर चुका है और अब टीमों के बीच में कुछ गिने चुने मैच ही बाकी हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और कहीं न कहीं टीम के इस प्रदर्शन में उनका भी योगदान है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज और महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टूर्नामेंट के 3 टॉप परफॉर्मर का जिक्र किया है, रिकी पोंटिंग के अनुसार, इस टूर्नामेंट में उनके हमवतन एडम ज़म्पा, दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और दक्षिण अफ्रीका के ही बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसेन में से कोई भी एक खिलाड़ी टूर्नामेंट का टॉप परफॉर्मर बन सकता है।

भारतीय खिलाड़ियों को नही दी जगह

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जिन तीन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट का टॉप परफॉर्मर बताया है उनमें से एक भी खिलाड़ी भारतीय नहीं है। ऐसा नहीं है कि, भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेअसर साबित हुए हैं या उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

बल्लेबाजी में बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गेंदबाजों की प्रावीण्य सूची मे बने हुए हैं। इसके बावजूद किसी भी भारतीय खिलाड़ी का रिकी पोंटिंग का उन खिलाड़ियों की सूची में न चुने जाना भारतीय समर्थकों को बहुत ही अटपटा लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी से होंगे बैन, ICC करने जा रही बड़ी कार्रवाई

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...