T20 World Cup
T20 World Cup

जून 2024 में ICC वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जैसे बड़े इवेंट को आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए सभी क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इसके साथ ही कुछ देशों ने तो T20 World Cup के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है। सभी क्रिकेट समर्थक वेस्टइंडीज में होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक खबर सुनने को मिल रही है और उस खबर के अनुसार, ICC, T20 World Cup को वेस्टइंडीज की बजाय किसी दूसरे देश में आयोजित कर रही है।

क्या सच में वेस्टइंडीज में नहीं खेला जाएगा T20 World Cup

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, T20 World Cup 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज की बजाय किसी दूसरे मुल्क में होने जा रहा है और फैंस इसी की वजह से परेशान हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, T20 World Cup 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में निर्धारित समय के अनुसार ही होगा। लेकिन इसके साथ ही ICC महिला क्रिकेट के लिए T20 World Cup को भी इसी साल आयोजित करने की तैयारी कर चुकी है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश में खेला जाएगा W-T20 World Cup

W-T20 World Cup
W-T20 World Cup

बीते दिन ICC ने महिला क्रिकेट के लिए T20 World Cup के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और इस टूर्नामेंट को आईसीसी बांग्लादेश में आयोजित कराने की तैयारी कर रही है। W-T20 World Cup का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर 2024 को खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा। W-T20 World Cup में भाग लेने वाली टीमों को मैनेजमेंट ने 2 ग्रुप में रखा है और इन टीमों के दरमियान सभी मैच ढाका और सीलहेट के मैदानों में खेले जाएंगे।

10 टीमें लेंगी W-T20 World Cup में हिस्सा

ICC ने W-T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस शेड्यूल का ऐलान किया है उसमें 10 टीमें हैं। इन 10 टीमों में से 8 टीमें तो ICC रैंकिंग के माध्यम से आई हैं तो वहीं शेष दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद आएंगी। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालीफायर 1 रहेगी तो वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर 2 टीम रहेगी।

इसे भी पढ़ें – मार्क बाउचर-हार्दिक पांड्या सहित इन 4 दिग्गजों को निकालेगी मुंबई इंडियंस, बने थे हार की सबसे बड़ी वजह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...