WPL 2026 Auction : आज दिल्ली में WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मार्की खिलाड़ियों की बोली ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। इस बार फ्रेंचाइजियों ने भारतीय और विदेशी, दोनों ही शीर्ष खिलाड़ियों पर खुलकर पैसे खर्च किए।
कई बड़ी प्लेयर्स पर उम्मीद से कहीं ज्यादा बोली लगी और कुछ फैसले पूरी तरह चौंकाने वाले साबित हुए। तीन स्टार खिलाड़ियों पर तो ऐसा पैसा बरसा कि वे ऑक्शन की सबसे महंगी बिकने वाली क्रिकेटर्स में शामिल हो गईं।
WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में बिकने वाली तीन खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हैं :
1. दीप्ति शर्मा

2025 महिला वनडे विश्वकप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और भारतीय क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में से एक दीप्ति शर्मा WPL 2026 ऑक्शन का सबसे चमकता हुआ नाम बनकर सामने आईं।
50 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरी दीप्ति पर शुरुआत से ही कई टीमों की नज़र थी। उनकी सटीक गेंदबाज़ी, मैच फ़िनिश करने का अनुभव और महत्वपूर्ण मौकों पर स्थिर प्रदर्शन ने उनकी कीमत को लगातार बढ़ाया।
कड़े मुकाबले के बाद यूपी वारियर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत चुकाकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ा। वह 2026 महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई।
2. अमेलिया केर

न्यूज़ीलैंड की युवा ऑलराउंडर अमेलिया केर की चर्चा ऑक्शन से पहले ही ज़ोरों पर थी, और जैसे ही उनकी बोली शुरू हुई, यह साफ़ हो गया कि टीमें उनको अपनी स्क्वाड में शामिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
50 लाख की बेस प्राइस वाली अमेलिया को मुंबई इंडियंस ने बड़े मुकाबले के बाद 3 करोड़ रुपये में खरीद लिया। उनकी कलाई की जादुई लेग स्पिन और उपयोगी मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ी उन्हें एक परफेक्ट T20 पैकेज बनाती है।
उनकी ऑलराउंड क्षमता के चलते मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम का कोर प्लेयर मानते हुए यह भारी निवेश किया। अमेलिया का अनुभव, कम उम्र में ही बड़ा मैच टेम्परामेंट और लगातार प्रदर्शन उन्हें विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगी बनने का पूरा हक देता है।
3. सोफी डिवाइन

अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन इस बार भी ऑक्शन की सबसे आकर्षक विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहीं। न्यूज़ीलैंड की इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले सीज़न में अपने तेज़-तर्रार स्ट्राइक रेट, पॉवर-हिटिंग और गेंदबाज़ी के दम पर कई मैचों का रुख बदला है।
50 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरी डिवाइन के लिए भी कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।
उनका अनुभव, नेतृत्व क्षमता और पहली गेंद से आक्रामक खेलने की आदत टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। डिवाइन आने वाले सीज़न में गुजरात के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभाग में अहम भूमिका निभाएंगी।