watch heated-banter-between-smriti-mandhana-and-deepti-sharma in wpl-2024

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आगाज 23 फरवरी से हुआ था और अबतक इस लीग में कुल 11 मैच खेले जा चुकें हैं। बता दें कि, WPL 2024 का 11वां मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वारियर्स महिला टीम (RCB vs UPW) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन की और 23 रनों से मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

बता दें कि, आरसीबी टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर एक समय एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है।

Advertisment
Advertisment

WPL 2024 में हुए दो भारतीय खिलाड़ियो के बीच तकरार

WPL 2024 में हुआ विवाद, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच गहमागहमी, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग 1

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वारियर्स महिला टीम के मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जिसमें आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और यूपी वारियर्स की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा नजर आ रही हैं। बता दें कि, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना जब बल्लेबाजी कर रही थी।

इस दौरान दीप्ति शर्मा ने गेंद फेकने से पहले अपने आप को रोक लिया। जिसके बाद स्मृति मंधाना ने भी करारा जवाब दिया और अगली गेंद पर स्मृति मंधाना ने गेंद खेलने से मना कर दिया। जिसके बाद मैदान में मौजूद सभी दर्शक और खिलाड़ी इस मोमेंट को देख काफी खुश नजर आए।

यहां देखें Video:

स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी 80 रनों की पारी

WPL 2024 के 11वें आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने बल्लेबाजी का शानदार फॉर्म दिखाया और 80 रनों की तूफानी पारी खेली। स्मृति मंधाना ने यूपी के खिलाफ महज 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, स्मृति मंधाना अपने शतक से चूक गई लेकिन उनकी टीम 198 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि, WPL 2024 में स्मृति मंधाना रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर चल रही हैं और उनके नाम 5 मैचों में 219 रन बना चुकीं हैं।

Advertisment
Advertisment

RCB ने जीता 23 रनों से मुकाबला

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वारियर्स महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी महिला टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाने में कामयाब होती है। जबकि 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाती है और 23 रनों से मुकाबला हार जाती है।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार