Yash Thakur

Yash Thakur : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG VS RR) के बीच में सीजन का 44वां मुक़ाबला खेला जा रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी इस मुक़ाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए है

वहीं जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम गेंदबाज़ी करने आई तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज़ यश ठाकुर (Yash Thakur) की शानदार यॉर्कर ने जोस बटलर (Jos Buttler) को पवैलियन में भेजकर मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का शानदार कमबैक करवाया.

Advertisment
Advertisment

यश ठाकुर की यॉर्कर ने दिलाई मलिंगा की याद

197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में 60 रन जोड़ लिए थे लेकिन पॉवरप्ले की अंतिम गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज़ यश ठाकुर ने जोस बटलर को एक ऐसी यॉर्कर डिलीवरी डाली जिस पर जोस बटलर चारों खाने चित्त हो गए और 34 रनों के निजी स्कोर पर पवैलियन मौत गए.

यश ठाकुर की इसी यॉर्कर गेंद की क्लिप बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अगर आपने यश ठाकुर की यॉर्कर गेंद की क्लिप को मिस कर दिया है कि तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.

 

Advertisment
Advertisment

यश ठाकुर की विकेट से मुक़ाबले में LSG ने किया कमबैक

Yash Thakur

यश ठाकुर (Yash Thakur) ने जब यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर को आउट किया. उसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 24 रन के स्कोर पर आउट किया वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर फील्ड पर आए दिग्गज अमित मिश्रा ने रियान पराग को 14 रन के स्कोर पर आउट किया. मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 11 ओवर की समाप्ति पर 93 रन बना लिए है.

आईपीएल 2024 में शानदार रहा है यश ठाकुर का प्रदर्शन

यश ठाकुर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 8 मुक़ाबलों में 10 विकेट हासिल किए है. यश ठाकुर न सिर्फ नई गेंद से असरदार रहते है बल्कि यश ठाकुर टीम के लिए अंतिम कुछ ओवर्स में भी गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आते है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में जिस भी पायदान पर मौजूद है उसमें यश ठाकुर (Yash Thakur) का काफी बड़ा रोल है.

यह भी पढ़े : VIDEO: केएल ने एक शॉट से टी20 वर्ल्ड कप में जगह की पक्की, अब अगरकर चाहकर भी संजू को नहीं दे पाएंगे मौका