T20 World Cup
T20 World Cup

ICC जून के महीने में T20 World Cup को वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित करने जा रही है और सभी टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दी है। T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए BCCI की मैनेजमेंट ने भी अपनी कमर कस ली है और खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्टिंग की जा रही है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup की टीम में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम से बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

यशस्वी-शुभमन का कट सकता है T20 World Cup से पत्ता

यशस्वी-गिल का कट रहा टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता, BCCI ने इन 2 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने का बनाया मन 1

BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल है। यशस्वी जायसवाल इस आईपीएल सीजन में बुरी तरह से असफल हो रहे हैं और उन्होंने इस सत्र में खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 136.96 के स्ट्राइक रेट और 12.60 की औसत से 63 रन बनाए हैं।

जबकि शुभमन गिल की बात करें तो इन्होंने इस सत्र में बल्लेबाजी तो ठीक की है मगर इनका स्ट्राइक रेट थोड़ा कम है और इसी वजह से इन्हें T20 World Cup की टीम में मौका मिल पाना मुश्किल है। इन्होंने इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान 6 मैचों की 6 पारियों में 151.79 के स्ट्राइक रेट और 51 की औसत से 255 रन बनाए हैं।

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 World Cup में मौका

अगर BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup की टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं देती है तो फिर मैनेजमेंट इनकी जगह पर रियान पराग और ईशान किशन को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग इस समय आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने इस सत्र में खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 87.00 की औसत और 158.18 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। जबकि ईशान किशन ने इस सत्र में खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 32.20 की औसत और 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं।

1 मई से पहले T20 World Cup के लिए होगा टीम का ऐलान

आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए BCCI की मैनेजमेंट 1 मई से पहले टीम का ऐलान करेगी, हालांकि ICC की नियमावली के अनुसार इस टीम में एक तय समय सीमा तक बदलाव भी किया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी T20 World Cup के दौरान चोटिल हो जाता है तो फिर इसके लिए रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – 156.7kmph की बॉल डाल चुके मयंक यादव को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी जगह, रिपोर्ट में वजह का हुआ खुलासा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...