'You did good by removing him...', first snatched the captaincy, now plan to remove him from the team, MI head coach spews venom against Rohit Sharma

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुंबई इंडियंस (MI) से अचानक कप्तानी छीन ली  गई थी। उनकी जगह पर MI ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान बान दिया था। इस फैसले से हर कोई चकित रह गया था। रोहित के फैंस ने जमकर बवाल काटा था।

अब एक बार फिर से इस मुद्दे  को हवा मिली है। MI के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने रोहित को कप्तानी से हटाए जाने और हार्दिक को जिम्मेदारी दिए जाने पर सफाई दी है। बाउचर ने एक पोडकास्ट में बोलते हुए रोहित शर्मा को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित को कप्तानी से हटाना क्रिकेटिंग फैसला

'उसे हटाकर अच्छा किया...', पहले छीनी कप्तानी, अब टीम से बाहर करने का प्लान, MI के हेड कोच ने रोहित शर्मा के खिलाफ उगला ज़हर 1

MI  के  कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने स्‍मैश स्‍पोर्ट्स पॉडकास्‍ट में कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाना पूरी तरह से क्रिकेटिंग फैसला था। MI के लिए यह बदलाव का चरण है। भारत में कई लोग यह नहीं समझते हैं। लोग थोड़े भावुक हैं, लेकिन टीम  के लिए फैसले लेते वक्त इमोशन को साइड  रखना पड़ता है। इस फैसले के बाद रोहित से दबाव कम हो जाएगा और वह खुल कर बैंटिंग कर पाएंगे।

रोहित का बेस्ट आना अभी बाकी

मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने पोस्ट कास्ट में यह भी कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से कुछ सीजन से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन इस दौरान उनकी कप्तानी कमाल की रही है। किसी भी प्लेयर पर कप्तानी का दबाव हमेशा रहता है। रोहित की बल्लेबाजी से टीम  को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो इसलिए उनसे  कप्तानी लेकर उनसे दबाव कम किया गया है। उन्होंने कहा रोहित शर्मा का अभी बेस्ट आना बाकी है।

हार्दिक की कप्तानी को लेकर भी बात की

MI  के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर भी बड़ी बात की है। उन्होंने कहा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। अब उऩ्हें ओपन विंडो ट्रेड के जरिए टीम के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने अपनी कप्तानी से पहले ही सीजन में गुजरात जायंट्स को विजेता बनाया। दूसरे सीजन में उनकी कप्तानी में ही टीम रनरअप रही थी। इससे पता चलता है उनमें कप्तानी का स्किल कितना भरा पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःअगर समय रहते इन 3 खिलाड़ियों को नहीं किया गया बाहर, तो इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगी शर्मनाक हार