Yuzvendra Chahal is considered addicted to alcohol

भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर, दोनों खूब पसंद किए जाते हैं और इसी वजह से क्रिकेटर महज कुछ मैच खेलकर भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं और खूब सारा पैसा भी कमाते हैं और फिर कई तरह के गंदी आदतों के शिकार हो जाते हैं और फिर अपना क्रिकेट करियर ख़राब कर लेते हैं.

क्रिकेट के दुनिया में आपको कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिन्हें नेम-फेम मिलने के बाद काफी ज्यादा बूरी लत से जकड़ लिया और फिर अपना क्रिकेट करियर ख़राब कर बैठे.

Advertisment
Advertisment

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसको लेकर लोगों का कहना है कि उस खिलाड़ी ने शराब के वजह से अपना क्रिकेट करियर ख़राब कर लिया और अगर उसने ऐसान नहीं किया होता तो आज वो टीम इंडिया का हिस्सा होता है.

शराब के आदी माने जाते हैं युजवेंद्र चहल!

Yuzvendra Chahal is considered addicted to alcohol

भारतीय टीम के घातक स्पीनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शराब का आदी माना जाता है और कई बार इस स्पिन गेंदबाज को शराब के नशे में चूर देखा गया है. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले तो चहल की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें वो नशे के हालत में धुत नज़र आ रहे हैं.

दरअसल, वो वीडियो रोहित शर्मा के बर्थडे पार्टी की थी जिसमें युजवेंद्र चहल नशे में इतने धुत हो गए थे वो अपने पैरों पर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे ऐसे में किसी और ने अपने सहारे से उन्हें गाड़ी में बैठाया. उस वीडियो को देखने के बाद से युजवेंद्र चहल के काफी सारे फैंस उनसे नराज भी हो गए थे.

Advertisment
Advertisment

शराब की लत के वजह बर्बाद कर लिया करियर

युजवेंद्र चहल को लेकर कुछ लोग तो ये तक दावा करते हैं कि उन्होंने अपने शराब पीने के गंदी लत के वजह से अपना क्रिकेट करियर ख़राब कर लिया है और शराब के वजह से वो अपने बॉडी पर भी ध्यान हीं दे पाते हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टी हमारी संस्थान नहीं करती है.

एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों में नहीं मिला मौका

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मौजूदा समय में भारत के सबसे घातक स्पीनरों में से एक माने जाते हैं बावजूद इसके उनको पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में मौका नहीं दिया गया है.

युजवेंद्र चहल को चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से नज़रअंदाज कर दिया है और इसी वजह से उन्होंने काउंटी खेलने का फैसला किया है और फिलहाल वो काउंटी चैंपियनशिप में केंट की टीम के हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें-WATCH: टीम इंडिया के साथ अंपायर ने की बेईमानी, लाइन के पीछे आधा पैर होने के बावजूद दी गई नो बॉल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki